मथुरा: जनपद में जिला प्रशासन ने दो इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया है. शहर के दरेसी रोड और फरह थाना क्षेत्र के ओल गांव को हॉटस्पॉट बनाया गया है. इन इलाकों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. समय-समय पर पुलिस के अधिकारी गश्त कर रहे हैं. एसपी सिटी ने लोगों से अपील की कि घरों के बाहर न निकले, घर में रहें.
जनपद में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने जनपद में दो इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया है. एसपी सिटी ने बताया शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सघन निरीक्षण किया गया है. कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिये लोगों से अपील की जा रही है कि आप घरों में सुरक्षित रहें. घरों से बाहर कतई ना निकले. शहर के इलाकों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. पुलिसकर्मियों के साथ अगर कोई अभद्रता करता है तो उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.