मथुरा: जनपद के कोसी कला थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह बदमाश 125 फ्रिज से लदा हुआ ट्रक लूट कर ले गए. पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही घटना का पर्दाफाश करते हुए पूरे माल सहित ट्रक को बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हुए बदमाशों की पहचान कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा अभिषेक यादव ने बताया कि जनपद में सुबह तड़के और कल देर रात्रि के दौरान एक ट्रक जिसमें 125 फ्रिज थे. ट्रक फरीदाबाद से ग्वालियर की तरफ जा रहा था. ट्रक को अज्ञात बदमाशों ने लूट ले गए थे. जिसकी तत्काल सूचना मिलने पर पुलिस की टीमें बनाकर अपराधियों को ढूंढने और घटना का अनावण करने का प्रयास किया जा रहा था.
इसमें कुछ घंटों में ही सफलता हासिल करते हुए संपूर्ण माल को मय ट्रक रिकवर किया गया है, सौ प्रतिशत रिकवरी की गई है. थाना कोसीकला और जनपद मथुरा की एसओजी टीम के द्वारा इस घटना का खुलासा किया गया है. इसके साथ घटना के जो चिन्हित अपराधी हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न टीमें बनाई गई हैं और बहुत जल्द गिरफ्तारी कर अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: मथुरा में ब्रज रज महोत्सव, सांसद हेमा मालिनी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम महारास से दर्शकों का मन मोहा