मथुरा: जनपद में एक बार फिर सांप्रदायिक माहौल को खराब करने की कोशिश की गई. ताजा मामला जनपद के सुरीर कोतवाली का है. 45 दिन पहले यहां दबंगों से परेशान होकर दंपति ने केरोसिन का तेल डालकर आत्मदाह कर लिया. अज्ञात व्यक्ति ने सुरीर घटना का वीडियो अभिनेत्री रानी मुखर्जी के ट्विटर अकाउंट पर अपलोड कर दिया और घटना को अंजाम देने का कारण दो संप्रदायों के बीच तनाव बताया.
28 अगस्त को सुरीर कोतवाली में दबंगों से परेशान होकर दंपति जोगिंदर और उसकी पत्नी चंद्रवती ने थाना परिसर में केरोसिन का तेल डालकर आत्मदाह कर लिया. दंपति की इलाज के दौरान मौत हो गई. शनिवार शाम अभिनेत्री रानी मुखर्जी के ट्विटर अकाउंट पर वीडियो अपलोड कर दिया और कहा कि दंपति को मारने वाले हिंदू धर्म के लोग हैं और जो दंपति खत्म हुआ है, वह क्रिश्चियन समुदाय के हैं.
एसपी देहात आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसने अभिनेत्री रानी मुखर्जी के ट्विटर अकाउंट पर घटना का वीडियो अपलोड किया और संप्रदायिक माहौल को खराब करने की कोशिश की.
अभी तक ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है कि दंपति क्रिश्चियन है, लेकिन जिस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया है, उसकी जांच करके गिरफ्तारी की जाएगी. अभी फिलहाल अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सुरीर घटना के सभी पांच आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.
-आदित्य कुमार शुक्ला, एसपी देहात