मथुरा: सीएम योगी के सख्त आदेश के बाद प्रदेश भर के जनपदों में पांच दिवसीय दिवस यातायात माह मनाया जा रहा है. इस दौरान जिले में यातायात दिवस को लेकर यातायात पुलिस ने दूसरे दिन दो सौ से ज्यादा लोगों के चालान काटे. वहीं चार पहिया वाहनों पर गलत तरीके से पुलिस, प्रेस और दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट के चल रहे लोगों का चालान किया गया.
यातायात माह का आयोजन
- 17 जून से 22 जून तक सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत यातायात दिवस मनाया जा रहा है.
- लोगों को यातायात के नियम का पालन करने की हिदायत दी जा रही है.
- दूसरे दिन दो सौ से ज्यादा लोगों के चालान काटे गए.
17 जून से 22 जून तक सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत यातायात दिवस मनाया जा रहा है. इसमें लोगों को यातायात के नियम का पालन करने की हिदायत दी जा रही है. नियम का पालन न करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
बृजेश कुमार सिंह, एसपी