मथुरा: जिले के राया थाना क्षेत्र अंतर्गत कूमा गांव के नजदीक शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में बैठे 6 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कार को मारी टक्कर हापुड़ से मथुरा-वृंदावन में दर्शन करने आए श्रद्धालु कार में सवार होकर वापस हापुड़ के लिए जा रहे थे. उसी दौरान राया थाना क्षेत्र अंतर्गत कूमा गांव के नजदीक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं की कार में सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार में बैठे हुए 6 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को देखते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए, लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: मथुराः हेमा मालिनी ने रिफाइनरी में दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण