मथुरा: जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र में विगत दिनों एक बंद मकान से मिले जले हुए महिला-पुरुष के शवों की शिनाख्त हुई है. ये मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सौंख गांव के रहने वाले थे. खबर है कि इन दोनों से पवन नाम के युवक ने नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए ठगे थे. नौकरी ना लगने पर जब पति पत्नी ने तगादा किया तो पवन ने दोनों पति पत्नी की हत्या कर दी. बाद में जब पवन दोनों के शवों को ठिकाने नहीं लगा पाया तो पहचान मिटाने के लिए शव को जला दिया.
दरअसल जनपद मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के कर्मयोगी ग्राम कॉलोनी में 25 मार्च की सुबह को देवेंद्र फौजी नामक व्यक्ति के घर से अचानक धुंआ देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो उसने एक पलंग पर दो जले हुए शव को पाया. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी. जांच में जले हुए शवों की पहचान मथुरा के मगोर्रा थाना क्षेत्र के सौंख गांव के रहने वाले भीम सिंह (45 वर्ष) और उनकी पत्नी भारती (40 वर्ष) के रूप में हुई है.
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्म योगी ग्राम कॉलोनी में राजस्थान के तारफरह गांव का रहने वाला पवन कुंतल नाम का युवक अपनी भाभी और पत्नी के साथ 3 महीनों से देवेंद्र नामक फौजी के मकान में किराए पर रह रहा था. पवन लोगों से सचिवालय में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये ठग चुका था. इसी तरह भीम सिंह और उनकी पत्नी भारती भी उसके झांसे में आ गए थे. उन्होंने अपने रिश्तेदारों के बच्चों की सचिवालय में नौकरी लगाने के नाम पर उसे लाखों रुपये दिलवाए थे. काफी समय बीत जाने के बाद जब भीम सिंह और उनकी पत्नी भारती के रिश्तेदारों के बच्चों की नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने पवन से तगादा.
यह भी पढ़ें: चंदौली में पुआल की राख में मिली हड्डी, चूड़ी और चेन, पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए भेजा
परिजनों का कहना है कि 19 मार्च को पवन भीम सिंह के घर पहुंचा और उन्हें कार में बैठाकर खाटू श्याम दर्शन कराने ले गया. इसके बाद उसने दोनों को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और मकान पर ले जाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इस बीच उसने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश भी की लेकिन वह असफल रहा. जब वह शवों को ठिकाने नहीं लगा पाया तो उसने 24 मार्च की रात को पेट्रोल डालकर दोनों को जला दिया ताकि उनकी पहचान न हो सके.