मथुरा: जनपद में शरारती तत्व द्वारा लगातार माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. गुरुवार को छाता कोतवाली क्षेत्र कस्बे की ईदगाह मस्जिद में एक बार फिर तीन युवक ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. युवकों ने मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस हरकत में आई और तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
30 अक्टूबर को मुस्लिम युवको ने मंदिर में पढ़ी नमाज
बता दें कि 30 अक्टूबर को मुस्लिम युवकों ने नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़ी थी. इसके बाद उनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. एक आरोपी फैजल खान को दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार देर शाम को कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इसके बाद मंगलवार को ईदगाह मस्जिद में चार हिंदू युवकों ने हनुमान चालीसा पढ़ी. पुलिस ने एक्शन लेते हुए तत्काल चार युवकों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया था. हालांकि मंगलवार की देर शाम युवकों को उपजिलाधिकारी की कोर्ट से जमानत मिल गई. अब बाद छाता कस्बे के शाही ईदगाह मस्जिद में तीन युवक द्वारा हनुमान चालीसा पढ़ने का मामला प्रकाश में आया है.
पुलिस ने 3 युवकों को हिरासत में लिया
महाराणा प्रताप युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिसोदिया तीन साथियों के साथ छाता कस्बे की ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके साथ ही इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ जारी है.
पुलिस तीनों युवकों के खिलाफ करेगी कार्रवाई
मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले में महाराणा प्रताप युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिसोदिया सहित तीन लोगों पर धारा 151 की कार्रवाई पुलिस कर रही है. पुलिस तीनों युवकों को उप जिलाधिकारी की कोर्ट में पेश करेगी.
एसपी देहात श्रीशचंद ने दी जानकारी
एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया अगर कोई संप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. छाता कस्बे में मस्जिद के अंदर हनुमान चालीसा पढ़ने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.