मथुरा: गोवर्धन महाराज की परिक्रमा लगाने पहुंचे तीन दोस्त राधा कुंड में नहाते समय डूब गए. चीख-पुकार सुनते ही गोताखोर मौके पर पहुंचे. उन्होंने एक युवक को तो बचा लिया, जबकि दो की मौके पर मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला-
- हाथरस से तीन दोस्त गोवर्धन परिक्रमा लगाने के लिए मथुरा आए थे.
- राधा कुंड परिक्रमा मार्ग के पास नहाते समय तीनों दोस्त पानी में डूबने लगे.
- आकाश, लखन और कृष्णा की चीख पुकार सुनते ही लोग मौके पर पहुंचे.
- गोताखोरों की मदद से आकाश को बचा लिया गया, जबकि लखन और कृष्णा की पानी में डूबकर मौत हो गई.
- तीनों दोस्त कक्षा नौ के छात्र बताए जा रहे हैं.
- पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
तीनों परिक्रमा लगाने के लिए गोवर्धन गए थे. परिक्रमा लगाने के बाद तीनों दोस्त राधा कुंड में नहा रहे थे. तभी पैर फिसलने के कारण पानी में डूब गए. आकाश को बचा लिया गया, जबकि लखन और कृष्णा की मौत हो गई.
-नीरज, मृतक लखन के भाई
यह भी पढ़ें: मथुरा: पुलिस निकाल रही बच्चों में से बच्चा चोर गिरोह का डर