मथुरा: जिले में थाना कोसीकला पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 280 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. शराब की अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देश अनुसार मादक पदार्थ और शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोसीकला पुलिस ने चौकी कोटवन पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक की तलाशी ली. ट्रक के अंदर स्क्रैप के नीचे बने बॉक्स में 280 पेटी अंग्रेजी हरियाणा मारका शराब पुलिस को बरामद हुई.
पुलिस ने तीन अभियुक्त प्रदीप, गयूर और छोटू को मौके से गिरफ्तार कर लिया. शराब बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से शराब की तस्करी में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.