मथुरा: थाना गोवर्धन पुलिस ने आरो प्लांट लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को विजिटिंग कार्ड और टीडीएस मीटर के साथ नीम गांव से गिरफ्तार किया है. यह शातिर बड़ी चालाकी से लोगों को लालच देकर उनके साथ ठगी कर मोटी रकम ऐठ लिया करते थे.
तीन शातिर ठग गिरफ्तार
- आरो प्लांट लगवाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले तीन आरोपी महेश, आलीम खान और सलीम को गिरफ्तार किया गया है.
- उनके कब्जे से 1650 ग्राम नशीला पाउडर, एक मोबाइल और टीडीएस मीटर भी बरामद किया गया है.
- आरो प्लांट लगवाने के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे और फरार हो जाते थे.
- इन तीनों की पुलिस को शिकायत काफी समय से मिल रही थी.
- यह पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे थे.
- पुलिस ने गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत नीम गांव के पास से ठगी का प्रयास करते समय धर दबोचा है.
गोवर्धन पुलिस ने गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत नीम गांव के पास से महेश, अलीम खान और सलीम को ठगी का प्रयास करते समय धर दबोचा. यह तीनों आरोपी आरो प्लांट लगवाने के नाम से लोगों से मोटी रकम वसूलते थे और फरार हो जाया करते थे.
-आदित्य कुमार शुक्ला, एसपीआरए
पढ़ें-मथुरा: दबंग ठेकेदारों ने किराए पर लिए ट्रैक्टर वापस देने से इनकार किया