मथुरा : जीआरपी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने रेकी कर ट्रेनों को निशाना बनाकर सवारियों के सामान चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को लाखों के जेवर-नकदी व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी बिहार के रहने वाले हैं जो जनपद मथुरा के अलावा अन्य कई जनपदों में ट्रेन यात्रियों को निशाना बनाकर उनके सामानों की चोरी किया करते थे. पुलिस पकड़े गए आरोपियों के अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुटी हुई है. अब तक पकड़े गए आरोपियों ने चार से पांच घटनाओं मेंं उनकी संलिप्तता को स्वीकार किया है.
जानकारी देते हुए क्षेत्र अधिकारी आगरा मंडल हरीश चंद्र ने बताया कि ट्रेनों में गैंग बनाकर चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा मोहम्मद मुस्ताक सर के आदेशों पर एक अभियान चलाया गया.
इसमें इंस्पेक्टर थाना मथुरा और सर्विलांस टीम के साथ अन्य पुलिसकर्मियों ने गुरुवार शाम 3 चोरों को प्लेटफार्म नंबर एक के पास गिरफ्तार किया. इनके पास से भारी मात्रा में जेवरात, नकदी और तीन मोबाइल सेट मिले हैं.
यह भी पढ़ें : धोखे से दूसरों के बैंक खातों में साइबर ठगी के पैसों का करते थे ट्रांजेक्शन, तरीका जानकर चौंकी पुलिस
बताया कि यह तीनों बिहार के रहने वाले हैं. एक का नाम सोनू है, दूसरे का अजय सिंह और तीसरे का नाम संतोष है. यह तीनों शातिर किस्म के चोर हैं. बिहार पटना के रहने वाले हैं. कई जगह घटना कर चुके हैं.
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
क्षेत्र अधिकारी आगरा मंडल हरीश चंद्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में सोनू गैंग का मास्टरमाइंड है. यह तीन लोग हैं. इनमें संतोष ट्रेनों में चढ़कर रेकी करता था. सोनू जब व्यक्ति सो जाते थे, उनका सामान उठाता था और तीसरे गोविंद को ये लोग माल देते थे तो वह प्लेटफार्म से माल को बाहर ले जाने का काम करता था.
इस प्रकार यह तीनों चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों से जो माल बरामद हुआ है, उसकी कीमत लगभग सात लाख के करीब है. छह लाख से ऊपर की ज्वेलरी है. 3 महंगे मोबाइल और 3 हजार रुपये कैश भी इनसे प्राप्त हुआ है. पूछताछ में इन लोगों ने पांच मामलों में इनकी संलिप्तता को स्वीकार किया है. इनसे पूछताछ जारी है.