मथुराः जिले में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देख जिला प्रशासन सतर्क है और इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में जिले में 11 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 3 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. वहीं जिले में भर्ती आगरा के 10 संक्रमित मरीजों में से 8 लोग ठीक होकर पहले ही घर जा चुके हैं.
जनपद में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन लगातार कार्यरत है, जिसके चलते जिले के कई क्षेत्रों को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया. कोरोना संक्रमित मरीजों में से तीन की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. वहीं जिले में भर्ती आगरा के 10 संक्रमित मरीजों में से 8 लोग ठीक होकर पहले ही घर जा चुके हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी शेर सिंह ने बताया कि 11 में से दो की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आई थी. मंगलवार को तीन और लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.