मथुरा: जनपद की थाना गोवर्धन पुलिस ने देवसेरस गांव से अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहे दिगंबर, मुकुट व केशव को भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ दबोचा है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि पकड़े गए आरोपी लंबे समय से लकड़ी की टाल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहे थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि थाना गोवर्धन पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम दिगंबर, मुकुट और केशव हैं. मुकुट और केशव भाई हैं और दिगंबर उनका चाचा है. इनके पास से एक राइफल, कारतूस तथा शस्त्र बनाने के औजार बरामद किए हैं.
पुलिस के मुताबिक दिगंबर का पूर्व में भी इसी तरह का आपराधिक इतिहास रहा है. वह 2007 में शस्त्र फैक्ट्री के मामले में जेल गया था. यह तीनों अपराधी देवसेरस गांव के रहने वाले हैं. उनसे पूछताछ में अन्य तथ्य भी सामने आए हैं. तीनों अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अपराध से अर्जित इनकी संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाएगा. उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव के मद्देनजर अवैध असलहे बनाने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा. ऐसे अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे. अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है. जिनका भी अपराधिक इतिहास मिल रहा है उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः जेल में रो-रोकर अतीक का बेटा उमर बोला-टीवी पर आखिरी बार असद को देख लेने दो