मथुरा: कचहरी स्थित पुलिस लाइन के गेट पर पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. इस दौरान पुलिसकर्मियों के हाथों को सैनिटाइज भी किया गया. पुलिसकर्मियों की जनपद में अलग-अलग चेक प्वाइंट पर ड्यूटी लगी हुई है. ड्यूटी पर जाने से पहले और ड्यूटी खत्म होने के बाद सभी पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है.
सीओ सिटी आलोक दुबे ने बताया पुलिस लाइन के गेट पर सभी पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और उनके हाथ सैनिटाइज किए जा रहे हैं ताकि कोरोना वायरस संक्रमण से सभी का बचाव हो सके. पुलिसकर्मियों को मास्क उपलब्ध कराए गए हैं.
आलोक दुबे ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 39 हो चुकी है, जिसके चलते एसएसपी के निर्देश पर पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है.