मथुरा: मांट ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले बड़ा दीवाना कला गांव के निवासी विकास की राह देख रहे हैं. कई सालों से गांव में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं कराया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि नया प्रधान कभी गांव नहीं आया. कुछ एक गांव में शौचालय बनने शुरू हुए थे, लेकिन वह भी आधे अधूरे हैं. गांव के रास्ते चलने लायक नहीं है. गांव में इतनी समस्याएं हैं कि अगर ग्रामीण बताने के लिए बैठें तो पूरा दिन गुजर जाए. इस संबंध में वर्तमान प्रधान से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
शहर से तकरीबन 20 किलोमीटर दूरी पर मांट ब्लॉक के अंतर्गत बड़े दीवाना कला गांव है. यहां के निवासी प्रधान की शक्ल भूल चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि 5 वर्ष पूर्व बड़े-बड़े वादे कर ललित कुमार प्रधान बन गए थे. इसके बाद वे कभी भी गांव लौट कर नहीं आए. हमें उम्मीद थी कि ललित गांव के लिए कुछ करेंगे, लेकिन उन्होंने गांव में एक ईंट तक नहीं लगाई. गांव के रास्ते इस कदर खराब हैं कि वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है. शौचालयों के नाम पर गांव में कुछ एक शौचालय बनने शुरू हुए थे, लेकिन वे भी पूरे नहीं बन सके. इसके कारण लोगों को आज भी खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है. गांव में जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण हमेशा जलभराव बना रहता है.
गलत प्रधान चुनने का नतीजा भुगत रहे ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने गलत प्रधान चुन लिया है. इसका हर्जाना वे आज तक भुगत रहे हैं. इस संबंध में हमने वर्तमान प्रधान ललित कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी बोलने में इंटरेस्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में कुछ भी नहीं बोलना चाहते. जो होना था वह हो चुका है. ज्यादा जानकारी चाहिए तो सचिव से बात करिए.
पूर्व प्रधान भी चुरा रहे नजरें
पूर्व प्रधान गोपाल सिंह भी गांव की समस्याओं के बारे में कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. उन्होंने अपने कार्यकाल में गांव में हर संभव विकास कार्य कराए थे. वर्तमान में गांव में व्याप्त समस्याओं के बारे में आप वर्तमान प्रधान से जानकारी लें.
चुने जाने के बाद गांव नहीं लौटा प्रधान
ग्रामीणों की मानें तो ललित कुमार प्रधान बनने के बाद से गांव नहीं आया है. ग्रामीणों ने समस्याओं के बारे में प्रधान से बात करनी चाही तो वह हर बार मिलने से बचता नजर आया. ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान बनने से पहले ललित कुमार बड़े-बड़े वादे करता था. उसने विकास के नाम पर वोट मांगे थे. प्रधान चुने जाने के बाद वह कभी गांव में नहीं आया. ग्रामीणों की मानें तो वह इस बार ऐसा प्रधान चुनेंगे जो विकास के साथ ग्रामीणों के बीच में रहकर उनकी समस्याओं से अवगत होता रहे.