मथुरा: यूपी में चोरों का दबदबा कायम है. अभी तक घर-दुकानों और अन्य जगहों से लूट की घटनाएं सामने आ रही थी, लेकिन अब चोरों ने भगवान के घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. गोवर्धन थाना क्षेत्र के जतीपुरा मार्ग स्थित प्रसिद्ध इंद्रदेव मंदिर पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मंदिर के पुजारी ने सोने-चांदी के आभूषण और दानपात्र से हजारों रुपये की नकदी चोरी होने की बात कही है.
मंदिर से सोने-चांदी के ठाकुर जी के आभूषण और दानपात्र में रखी नकदी चोरों ने पार कर दी. स्थानीय लोगों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंकर घटना की पड़ताल मे जुट गई है. मंदिर पुजारी भगवानदास कौशिक ने बताया कि वह रात में शादी समारोह में गए थे. जब सुबह श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने के लिए आए तो मालूम पड़ा कि मंदिर का ताला टूटा पड़ा है.
दानपात्र से हजारों रुपये की नकदी चोरी हुई है. इतना ही नहीं ठाकुर जी के श्रृंगार के सोने-चांदी के आभूषण भी चोरी हो गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है.
-भगवानदास कौशिक, मंदिर के पुजारी