मथुराः भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह शनिवार को मथुरा पहुंचे. जहां उन्होंने मथुरा के विश्राम घाट पर यमुना पूजन किया. यमुना शुद्धिकरण के लिए संकल्प लिया. वहीं उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर भानु ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार से मांग की है कि वो दूसरे राज्यों की सरकारों के सहयोग से यमुना शुद्धिकरण में इस बार अपना अधिक योगदान दें.
वहीं भानु प्रताप ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राक्षस प्रवृत्ति के लोग सत्ता पर काबिज होना चाहते थे. लेकिन एक बार फिर से योगी बाबा की सरकार आ गई है. जिससे प्रदेश के लोगों का भला होगा.
जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आज हमने संकल्प लिया है. ब्रज के संत रमेश बाबा के आदेश से हम यमुना शुद्धिकरण करायेंगे. हमने यमुना पूजन भी किया है. हमने यमुना मैया से कह दिया है कि जब तक नदी को साफ नहीं करा लूंगा तब तक नहीं मरूंगा. क्या मैं कोई गलत काम कर रहा हूं. हथिनी कुंड से पानी दे दिया गया. दिल्ली, हरियाणा और यमुना को सुखा दिया गया. दिल्ली के मलमूत्र के नाले यमुना में डाल दिये गये. ये पागलपन नहीं है तो और क्या है. हमारी संस्कृति को खराब कर दिया गया है. यमुना हमारी मैया है, गंगा हमारी मैया हैं और इनको कोई खराब करेगा तो उससे भानु की टक्कर होगी.
इसे भी पढ़ें- काशी में शुरू हुई शिव-पार्वती के गौने की रस्म, हल्दी तेल लगाकर महिलाओं ने गाये मंगल गीत
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले तो हमने राक्षसों से उत्तर प्रदेश को बचाया है. लोकतंत्र के बहाने कुछ राक्षस प्रवृत्ति के लोग सत्ता पर कब्जा करना चाहते थे, उन्हीं राक्षसों ने ये करवाया है. अब विशुद्ध बाबा योगी आ गये हैं. यमुना शुद्धिकरण को लेकर हम योगी बाबा से कहेंगे, उसके बाद पीएम मोदी से कहेंगे. इसके बाद नाले-नाली सब बंद होंगे. एक दिन सबको मरना है. 84 लाख योनियों को भोग कर ये मनुष्य का शरीर मिलता है. गलत काम के गलत नतीजे मिलते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप