मथुरा: जनपद में 10 जून से द्वारकाधीश मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए खोले दिए जाएंगे. मंदिर प्रशासन ने इसके लिए पूरी व्यवस्थाएं कर ली हैं. मंदिर परिसर को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है. इसके साथ ही भक्तों को मंदिर परिसर में शासन की गाइडलाइंस का पालन करना होगा. द्वारकाधीश मंदिर में 9:30 से 11:00 तक शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.
10 जून से खुलेंगे मंदिर के कपाट
वैश्विक महामारी के वजह से ढाई महीने से मंदिर परिसर को बंद कर दिया गया था. वहीं अब शासन के निर्देश के बाद मंदिरों को खोला जा रहा है. जनपद के द्वारकाधीश मंदिर 10 जून से खोल दिया जाएगा. पूरे ढाई महीने के बाद भक्त ठाकुर जी के दर्शन दिन में दो बार कर सकेंगे. मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की सहमति के बाद मंदिर खोलने के लिए स्वीकृति मिली है.
मंदिर मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए 10 जून से मंदिर खोला जा रहा है. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड वॉश कराने के बाद ही मंदिर में प्रवेश करने को मिलेगा. श्रद्धालु गेट नंबर एक से अंदर प्रवेश करेंगे और गेट नंबर दो से बाहर की ओर निकल सकेंगे.