ETV Bharat / state

टेलीमेडिसिन के जरिए मरीजों को चिकित्सीय परामर्श देंगे डॉक्टर

कोरोना वायरस संक्रमण के कहर को देखते हुए मथुरा जिला अस्पताल ने टेलीमेडिसिन के जरिए मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं देने का निर्णय लिया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल के चिकित्सकों को फोन के माध्यम से मरीजों को सेवाएं देने की जिम्मेदारी सौंपी है.

मथुरा जिला अस्पताल.
मथुरा जिला अस्पताल.
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 9:54 PM IST

मथुराः जनपद में टेलीमेडिसिन की ओपीडी शुरू हो चुकी है. पूरे जनपद में ब्लॉक स्तर पर भी है और शहर स्तर पर भी इसे संचालित किया जा रहा है. इसके लिए दस डॉक्टरों का चयन किया गया है. जिन 10 चिकित्सकों के लिए यह आदेश जारी हुआ है. वह सभी अभी तक रोगियों को फोन पर परामर्श देंगे.

टेलीमेडिसिन ओपीडी के साथ खांसी, बुखार, जुखाम के रोगियों के लिए फ्लू क्लीनिक की स्थापना की गई है. इसके अलावा मरीज सुबह 8:00 से लेकर शाम 4:00 बजे तक मरीज विशेषज्ञ चिकित्सकों से मोबाइल पर चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- मिसाल बनीं महिला कॉन्स्टेबल, लावारिस शव का किया अंतिम संस्कार

इन डॉक्टरों से फोन पर ले सकते हैं परामर्श

1. डॉक्टर अमिताभ पांडे, ईनटी सर्जन जिला चिकित्सालय (9412336877)
2. डॉ. नीरज अग्रवाल, अस्थि रोग विशेषज्ञ (9412452747)
3. डॉ. रवि महेश्वरी, चेस्ट फिजिशियन (9837848025)
4. डॉ. लाल सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ (9084563133)
5. डॉ. रमेश चंद्र सर्जन (9412561338)
6. डॉक्टर विकास कुमार सर्जन (98370 36624)
7. डॉ. रमन कुमार बाल रोग विशेषज्ञ (94123 01427)
8. डॉ. राजेंद्र सिंह, नेत्र सर्जन (86503 21776)
9. डॉक्टर संदीप फौजदार, दंत शल्यक (95365 98730)
10. डॉक्टर धीरेंद्र कुमार, नेत्र सर्जन (94102 67604)

जनपद मथुरा में टेलीमेडिसिन की ओपीडी शुरू हो चुकी है. पूरे जनपद में ब्लॉक लेवल पर भी है और शहर लेवल पर भी है. हमारी इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह से चालू हैं. उसके लिए हमारे जो नंबर हैं, वह बता दिए गए हैं. ब्लॉक स्तर पर भी और शहर स्तर पर भी और उसका प्रचार प्रसार भी कराया गया है. अगर किसी व्यक्ति को दवाइयां समझने या लिखने में या परामर्श लेने में दिक्कत है, तो वह हमारे ब्लॉक में ग्राम निगरानी समिति है और शहर में मोहल्ला निगरानी समिति से सहायता ले सकता है.

-डॉक्टर भूदेव सिंह, नोडल अधिकारी

मथुराः जनपद में टेलीमेडिसिन की ओपीडी शुरू हो चुकी है. पूरे जनपद में ब्लॉक स्तर पर भी है और शहर स्तर पर भी इसे संचालित किया जा रहा है. इसके लिए दस डॉक्टरों का चयन किया गया है. जिन 10 चिकित्सकों के लिए यह आदेश जारी हुआ है. वह सभी अभी तक रोगियों को फोन पर परामर्श देंगे.

टेलीमेडिसिन ओपीडी के साथ खांसी, बुखार, जुखाम के रोगियों के लिए फ्लू क्लीनिक की स्थापना की गई है. इसके अलावा मरीज सुबह 8:00 से लेकर शाम 4:00 बजे तक मरीज विशेषज्ञ चिकित्सकों से मोबाइल पर चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- मिसाल बनीं महिला कॉन्स्टेबल, लावारिस शव का किया अंतिम संस्कार

इन डॉक्टरों से फोन पर ले सकते हैं परामर्श

1. डॉक्टर अमिताभ पांडे, ईनटी सर्जन जिला चिकित्सालय (9412336877)
2. डॉ. नीरज अग्रवाल, अस्थि रोग विशेषज्ञ (9412452747)
3. डॉ. रवि महेश्वरी, चेस्ट फिजिशियन (9837848025)
4. डॉ. लाल सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ (9084563133)
5. डॉ. रमेश चंद्र सर्जन (9412561338)
6. डॉक्टर विकास कुमार सर्जन (98370 36624)
7. डॉ. रमन कुमार बाल रोग विशेषज्ञ (94123 01427)
8. डॉ. राजेंद्र सिंह, नेत्र सर्जन (86503 21776)
9. डॉक्टर संदीप फौजदार, दंत शल्यक (95365 98730)
10. डॉक्टर धीरेंद्र कुमार, नेत्र सर्जन (94102 67604)

जनपद मथुरा में टेलीमेडिसिन की ओपीडी शुरू हो चुकी है. पूरे जनपद में ब्लॉक लेवल पर भी है और शहर लेवल पर भी है. हमारी इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह से चालू हैं. उसके लिए हमारे जो नंबर हैं, वह बता दिए गए हैं. ब्लॉक स्तर पर भी और शहर स्तर पर भी और उसका प्रचार प्रसार भी कराया गया है. अगर किसी व्यक्ति को दवाइयां समझने या लिखने में या परामर्श लेने में दिक्कत है, तो वह हमारे ब्लॉक में ग्राम निगरानी समिति है और शहर में मोहल्ला निगरानी समिति से सहायता ले सकता है.

-डॉक्टर भूदेव सिंह, नोडल अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.