मथुराः जिले के हाईवे थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक-युवती आगरा से मथुरा आ रही ट्रेन के आगे कूद गए. इस घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना की सूचना पर पुलिस नरहोली पुल के पास पहुंची. पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, रविवार शाम को युवक की भी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया में मामला प्रेम-प्रेसंग का बताया जा रहा है. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
बताया जा रहा है कि युवक और युवती हरियाणा के रहने वाले थे, जो 28 तारीख को अपने घर से बिना बताए निकल गए थे. युवती के परिजनों ने युवती की स्थानीय थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी. फिलहाल पुलिस द्वारा युवक और युवती के शवों का पोस्टमार्टम कराकर पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा युवक और युवती के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को 4:45 बजे के लगभग मथुरा डाउन रेलवे लाइन पर थाना हाईवे क्षेत्र के प्रिया नगर मोहल्ले के पीछे एक युवक और एक युवती द्वारा ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया, जिसमें युवती की मौके पर ही मृत्यु हो गई. युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां पर उपचार के दौरान युवक की भी मौत हो गई. दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं. युवक उत्तम नगर थाना सदर बाजार जनपद करनाल और युवती मॉडल टाउन जगधारी डिस्ट्रिक्ट यमुनापार की रहने वाली है. दोनों की उम्र लगभग 19 वर्ष है.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक और युवती 27 तारीख को अपने घर से निकले थे, जिसमें युवती के परिजनों द्वारा अपने लोकल थाने पर युवती की गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी. युवक और युवती के पास से बरामद टिकट से यह जानकारी हो रही है कि वह 28 को अंबाला से होते हुए ऋषिकेश पहुंचे थे और ऋषिकेश से 29 तारीख को वापस वह मथुरा आए थे. यहां पर आकर ट्रेन के आगे उन्होंने आत्महत्या करने का प्रयास किया. इसमें पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है. परिवार को सूचित कर दिया गया है परिवार के लोग आ चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 3 महिला सहित 5 की मौत