ETV Bharat / state

Mathura News : मंडी समिति में खड़े चीनी से लदे ट्रक में लगी आग, जानिए पूरा मामला - मिल एरिया थाना क्षेत्र

यूपी के मथुरा जिले में सोमवार रात में एक ट्रक में आग लगने से हड़कंप मच (Mathura News) गया. ट्रक में भारी मात्रा में चीनी की बोरी लदी हुई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 11:37 AM IST

चीनी से लदे ट्रक में लगी आग

मथुरा : जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी समिति में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चीनी से लदे ट्रक में अचानक से अज्ञात कारणों से आग लग गई. कुछ ही पलों में आग की ऊंची लपटों ने पूरे ट्रक को अपनी आगोश में ले लिया और आग लगने के चलते ट्रक धू-धू कर जल उठा. घटना को देखते ही मंडी समिति में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी देने के साथ ही दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

जानकारी के अनुसार, मोहम्मद सलीम नामक ट्रक ड्राइवर मुरादाबाद से ट्रक में चीनी के 500 बोरे लेकर मथुरा की मंडी समिति पहुंचा था, यहां मंडी समिति में 300 चीनी के बोरे उतारने के बाद चालक व परिचालक खाना खाने के लिए चले गए थे, इसी दौरान अचानक ट्रक में आग लग गई.



जानकारी देते हुए ट्रक चालक मोहम्मद सलीम ने बताया कि 'मंडी समिति में 300 बोरे चीनी के उतार दिए गए थे और 200 बोरे जवाहरगंज में उतरने थे. चीनी की बोरियां मंडी समिति में उतारने के बाद हमने कुछ देर के लिए गाड़ी यही खड़ी कर रखी थी, हम लोग गाड़ी खड़ी कर खाना खाने के लिए चले गए थे और आकर देखा तो उसमें आग लगी हुई थी. हम लोग मुरादाबाद से चीनी के बोरे लेकर मथुरा की मंडी समिति पहुंचे थे. आग लगने से ट्रक के सभी टायर और ट्रक पूरी तरह से जल गया. आग किन कारणों से लगी अभी कुछ कह पाना संभव नहीं है.'


अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि 'फायर स्टेशन को सूचना प्राप्त हुई की एक चीनी भरे ट्रक में आग लग गई है. सूचना पर दो गाड़ियां तत्काल मौके के लिए रवाना की गईं. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया गया है. ट्रक में चीनी भरी हुई थी और चीनी पेट्रोल की तरह जलती है. इसलिए एतिहात के लिए एक और गाड़ी फायर ब्रिगेड की मंगाई गई है. प्रयास करके आग पर काबू पा लिया गया है, कोई जनहानि नहीं है. ट्रक में आग कैसे लगी अभी यह कह पाना संभव नहीं है. घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा कि ट्रक में आग कैसे लगी. ट्रक के चालक और परिचालक मौके पर नहीं थे, वह खाना खाने के लिए चले गए थे. समय रहते आग लगने से कुछ बोरियों को बचा लिया गया है, लेकिन ट्रक के टायर जल चुके हैं.'

यह भी पढ़ें : Lucknow University में स्नातक में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

चीनी से लदे ट्रक में लगी आग

मथुरा : जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी समिति में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चीनी से लदे ट्रक में अचानक से अज्ञात कारणों से आग लग गई. कुछ ही पलों में आग की ऊंची लपटों ने पूरे ट्रक को अपनी आगोश में ले लिया और आग लगने के चलते ट्रक धू-धू कर जल उठा. घटना को देखते ही मंडी समिति में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी देने के साथ ही दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

जानकारी के अनुसार, मोहम्मद सलीम नामक ट्रक ड्राइवर मुरादाबाद से ट्रक में चीनी के 500 बोरे लेकर मथुरा की मंडी समिति पहुंचा था, यहां मंडी समिति में 300 चीनी के बोरे उतारने के बाद चालक व परिचालक खाना खाने के लिए चले गए थे, इसी दौरान अचानक ट्रक में आग लग गई.



जानकारी देते हुए ट्रक चालक मोहम्मद सलीम ने बताया कि 'मंडी समिति में 300 बोरे चीनी के उतार दिए गए थे और 200 बोरे जवाहरगंज में उतरने थे. चीनी की बोरियां मंडी समिति में उतारने के बाद हमने कुछ देर के लिए गाड़ी यही खड़ी कर रखी थी, हम लोग गाड़ी खड़ी कर खाना खाने के लिए चले गए थे और आकर देखा तो उसमें आग लगी हुई थी. हम लोग मुरादाबाद से चीनी के बोरे लेकर मथुरा की मंडी समिति पहुंचे थे. आग लगने से ट्रक के सभी टायर और ट्रक पूरी तरह से जल गया. आग किन कारणों से लगी अभी कुछ कह पाना संभव नहीं है.'


अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि 'फायर स्टेशन को सूचना प्राप्त हुई की एक चीनी भरे ट्रक में आग लग गई है. सूचना पर दो गाड़ियां तत्काल मौके के लिए रवाना की गईं. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया गया है. ट्रक में चीनी भरी हुई थी और चीनी पेट्रोल की तरह जलती है. इसलिए एतिहात के लिए एक और गाड़ी फायर ब्रिगेड की मंगाई गई है. प्रयास करके आग पर काबू पा लिया गया है, कोई जनहानि नहीं है. ट्रक में आग कैसे लगी अभी यह कह पाना संभव नहीं है. घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा कि ट्रक में आग कैसे लगी. ट्रक के चालक और परिचालक मौके पर नहीं थे, वह खाना खाने के लिए चले गए थे. समय रहते आग लगने से कुछ बोरियों को बचा लिया गया है, लेकिन ट्रक के टायर जल चुके हैं.'

यह भी पढ़ें : Lucknow University में स्नातक में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.