मथुरा: सरकार भले ही आवारा पशुओं को लेकर लाख दावे करे लेकिन आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय आजमाबाद का है. शौच के लिए जाते वक्त आवारा पशुओं ने बुजुर्ग मोतीलाल पर हमला बोल दिया और सींग से उसका पेट फाड़ दिया. स्थानीय लोगों की सहायता से मोतीलाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है मामला
- मामला जिले के हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय आजमाबाद का है.
- 70 वर्षीय मोतीलाल सीमेंट और बजरफुट की टाल पर चौकीदार का कार्य करते हैं.
- वह रविवार की दोपहर शौच के लिए जा रहे थे, तभी आवारा सांड ने मोतीलाल पर हमला बोल दिया और सींग से उठाकर पटक दिया.
- सींग लगने से उनका पेट फट गया और शरीर के बाकी हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं.
- खेतों पर काम कर रहे किसानों ने जैसे ही इस घटना को देखा तो वह लाठी-डंडे लेकर आवारा पशुओं को भगाने के लिए आ गए.
- इसके बाद मोतीलाल को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.