मथुराः घटना बलदेव थाना क्षेत्र के किनाराई गांव की है, यहां दिनेश नाम का व्यक्ति फास्ट फूड की दुकान चलाता है. रविवार को चाऊमीन बनाते समय वह स्टोव में मिट्टी का तेल डाल रहा था. इसी दौरान पंप भरते समय स्टोव फट गया, जिससे दिनेश गंभीर रूप से झुलस गया. आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जानें क्या है मामला-
- दिनेश नाम का व्यक्ति फास्ट फूड की दुकान पर चाऊमीन बना रहा था.
- स्टोव में मिट्टी का तेल डालकर, उसमें पंप भर रहा था तभी अचानक स्टोव फट गया.
- स्टोव फटने से दिनेश आग के लपेटे में आग गया.
- जैसे ही स्थानीय लोगों ने दिनेश को इस हालत में देखा तो आनन-फानन में आग को बुझाया.
- दिनेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.