मथुरा : जिले में खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं. बेखौफ खनन माफिया ने खनन अधिकारी पर हमला कर दिया. अधिकारी की गाड़ी पर पथराव करने के साथ लाठी-डंडों से भी हमला बोला. इसमें खनन अधिकारी बाल-बाल बच गए. हालांकि सुरक्षा में तैनात 2 होमगार्ड घायल हो गए. घटना के बाद खनन अधिकारी ने 4 नामजद सहित 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
खनन अधिकारी मथुरा जितेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतें मिल रहीं थीं कि राजस्थान से काफी ओवरलोड गाड़ियां यहां आ रहीं हैं. वे यहां से अवैध खनन लेकर जाती हैं. इस जानकारी के बाद 2 दिन से लगातार मथुरा-भरतपुर सीमा पर चेकिंग की जा रही थी. रविवार की शाम को एक गाड़ी मथुरा की तरफ से आ रही थी. रुकने का इशारा करने पर चालक तेजी से वाहन को लेकर भागने लगा. पीछा किया गया तो पता चला कि आगे काफी गाड़ियां खड़ी हैं.
भरतपुर के खनन अधिकारी से बात की. पूरी घटना से उन्हें अवगत कराया. इस पर उन्होंने बताया कि हमारी टीम पहाड़ी क्षेत्र में छापामारी में व्यस्त है. किसी और दिन ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जाएगा. खनन अधिकारी मथुरा जितेंद्र सिंह ने बताया कि इसके बाद टीम लौट रही थी. इस दौरान गांव कोहई के लोगों ने हमारी गाड़ी के ऊपर पथराव कर दिया. लाठी-डंडे लेकर हमला बोल दिया. 2 होमगार्ड जगदीश और विजेंद्र को चोट आई है. गाड़ी का शीशा टूट गया है. जिस दौरान हम कार्रवाई करने गए थे उस दौरान हमारा पूरा स्टाफ था. थाना मगोर्रा में तहरीर दे दी गई है जिन लोगों ने हमला किया था, उनमें से कुछ लोगों के नाम बताए गए हैं. कुल 7 से 8 लोग थे.
यह भी पढ़ें : जमीनी विवाद में दबंगों ने कई राउंड फायरिंग, देखें VIDEO