मथुरा: उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा के नए बस स्टैंड पर शुक्रवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सिरफिरे युवक ने बस में बम होने की अफवाह फैला दी. युवक द्वारा जैसे ही बस में बम होने के की जानकारी बस में सवार लोगों को दी गई तो बस में सवार लोग आनन-फानन में उतर कर इधर-उधर भागने लगे. जैसे ही चालक परिचालक को जानकारी हुई तो आनन-फानन में उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी बस की तलाशी ली और जब बस से कुछ बरामद नहीं हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं पुलिस द्वारा अफवाह फैलाने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
मथुरा के नए बस स्टैंड पर मथुरा डिपो की रोडवेज बस शुक्रवार शाम को जयपुर जाने वाली थी. रोडवेज बस में सवारियां बैठी हुई थीं. बस का परिचालक सवारियों की टिकट काट रहा था, इसी दौरान बस में सवार राजस्थान के हिंडौन के रहने वाले एक युवक ने जोर जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया कि बस में बम है बम है. सब लोग जल्दी उतर जाओ और बम निरोधक दस्ते को बुलाओ.
युवक की आवाज सुनते ही बस में सवार यात्रियों के साथ ही बस स्टैंड पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बस में सवार सवारियां उतर कर इधर-उधर भागने लगीं. चालक परिचालक ने स्थानीय पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बस की तलाशी ली तो वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ, जिसके बाद ही युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की जांच कर दी. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. युवक पिछले कई दिनों से वृंदावन के किसी आश्रम में रह रहा था और वह मथुरा से जयपुर जाने वाली बस में हिंडौन जाने के लिए बैठा था.