मथुरा: फर्जी शिक्षक भर्ती मामले में एसटीएफ ने बेसिक शिक्षा विभाग से एक बार फिर 176 संदिग्ध शिक्षकों की सूची मांगी है. इससे पहले भी 11 शिक्षकों की सूची एसटीएफ ने मांगी थी और कई कर्मचारी व शिक्षक जेल जा चुके हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के मुताबिक एक सप्ताह पहले ही जिले में कार्यरत 176 शिक्षकों के सभी अभिलेख मांगे गए हैं. मामला संदिग्ध श्रेणी का हो सकता है, जांच के बाद सब स्पष्ट हो सकेगा.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यह 176 शिक्षक 2015, 2016 व 2017 में भर्ती के शिक्षक हैं. विभाग इन सभी शिक्षकों की पत्रावलियां संबंधित ब्लाॅक से मंगवा कर एक सप्ताह में इनको एसटीएफ को उपलब्ध करा देगा. इससे पहले 11 शिक्षकों की जानकारी मांगी गई थी. उनकी पत्रावली तैयार हो गई है. शीघ्र ही उसे एसटीएफ को उपलब्ध कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने यूपी पुलिस को दस्तावेजों के फर्जीवाड़े पर लगाई फटकार, जानिए क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि एक गोपनीय शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, अभी बेसिक शिक्षा विभाग ने संदिग्ध शिक्षकों के नाम नहीं बताए हैं. लेकिन, जैसे-जैसे जांच में नाम के खुलासे होंगे, वैसे-वैसे सभी के नाम की परतें खुलती चली जाएंगी. माना जा रहा है कि जांच में बड़े-बड़े नाम शामिल हैं. फिलहाल एसटीएफ की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग और शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप