ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

यूपी के मथुरा में बुधवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कमियां मिलने पर ऊर्जा मंत्री ने नाराजगी जताई. साथ ही अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए.

ऊर्जा मंत्री ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
ऊर्जा मंत्री ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 2:39 PM IST

मथुरा: जिले में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा कोशिशें की जा रही हैं. इस क्रम में बुधवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने चिकित्सकों से मरीजों और अस्पताल व्यवस्था की स्थिति को जाना. इस दौरान कुछ कमियां मिलने पर ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

ऊर्जा मंत्री ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
ऊर्जा मंत्री ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि डीएम को आदेशित किया गया है कि हॉस्पिटल से समन्वय बनाए रखें, जिससे मरीजों को कोई दिक्कत न आए. सरकार की प्राथमिकता है कि जो जरूरतमंद लोग हैं, उनको तत्काल इलाज मिले. सरकार की प्राथमिकता है कि हम अपने लोगों को बचाएं. वहीं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से जब पूछा गया कि कोविड वैक्सीन की और ऑक्सीजन की क्या स्थिति है, तो उन्होंने कहा कि कई जगह कमियां हैं, लेकिन लगातार 24 घंटे प्रशासन के लोग काम कर रहे हैं. जहां जितनी जरूरत है, उसको पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.

कमियों पर जताई नाराजगी
जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान वहां कमियां मिलने पर श्रीकांत शर्मा ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द कमियां दूर करने की हिदायत दी.

पढ़ें- हाथरस में शराब पीने से 5 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

मथुरा: जिले में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा कोशिशें की जा रही हैं. इस क्रम में बुधवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने चिकित्सकों से मरीजों और अस्पताल व्यवस्था की स्थिति को जाना. इस दौरान कुछ कमियां मिलने पर ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

ऊर्जा मंत्री ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
ऊर्जा मंत्री ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि डीएम को आदेशित किया गया है कि हॉस्पिटल से समन्वय बनाए रखें, जिससे मरीजों को कोई दिक्कत न आए. सरकार की प्राथमिकता है कि जो जरूरतमंद लोग हैं, उनको तत्काल इलाज मिले. सरकार की प्राथमिकता है कि हम अपने लोगों को बचाएं. वहीं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से जब पूछा गया कि कोविड वैक्सीन की और ऑक्सीजन की क्या स्थिति है, तो उन्होंने कहा कि कई जगह कमियां हैं, लेकिन लगातार 24 घंटे प्रशासन के लोग काम कर रहे हैं. जहां जितनी जरूरत है, उसको पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.

कमियों पर जताई नाराजगी
जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान वहां कमियां मिलने पर श्रीकांत शर्मा ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द कमियां दूर करने की हिदायत दी.

पढ़ें- हाथरस में शराब पीने से 5 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.