मथुरा: रविवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं अमित मोहन प्रसाद का जिला अस्पताल में संभावित दौरा था. अवकाश होने के बावजूद भी सीएमएस जिला अस्पताल मथुरा आर. एस. मौर्या द्वारा जिला अस्पताल में तैनात सभी डॉक्टर्स और स्टाफ कर्मियों को निर्देशित किया था कि सभी डॉक्टर्स और स्टॉफ कर्मी समय से जिला अस्पताल में उपस्थित हो और ड्रेस कोड के साथ आएं. लेकिन जिला अस्पताल में ना ही कोई डॉक्टर और ना ही कोई स्टाफ कर्मी नजर आया. हर तरफ जिला अस्पताल में ताले लटके हुए नजर आए.
वहीं इस संबंध में जब सीएमएस जिला अस्पताल मथुरा आर. एस. मौर्य से बात की तो वह अपने स्टॉफ का बचाव करते हुए नजर आए. उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा प्रमुख सचिव के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. अगर वह जिला अस्पताल में आते हैं तो हमारे द्वारा उन्हें निरीक्षण करा दिया जाएगा.
इसे पढ़ें - हिंसा के आरोपियों की सार्वजनिक फोटो लगाने पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, कल आएगा फैसला