मथुरा: जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ विभिन्न बैंकों की सुरक्षा व्यवस्थाएं देखी. लूटपाट और छिनैती जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ये चेकिंग अभियान चलाया गया.
सुरक्षा के लिए चेकिंग अभियान
जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था देखी. इस अभियान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बैंकों में चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके. उन्होंने बैंक परिसर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा, गार्ड व्यवस्था व पिकेट निगरानी को खुद चेक किया. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ क्षेत्राधिकारी, थाना अध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
इसे भी पढ़ें:- कैंटर ने बाइक में मारी टक्कर, मां की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल