ETV Bharat / state

शराब पीने को लेकर हुई लड़ाई में पुत्र ने की पिता की हत्या - पुत्र ने की पिता की हत्या

वृंदावन थाना क्षेत्र के मीना मोहल्ला निवासी 72 वर्षीय डोरी लाल मीणा की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि पुत्र के साथ शराब पीने के दौरान दोनों में लड़ाई हो गई और नशे में पुत्र ने पिता की हत्या कर दी.

पुत्र ने की पिता की हत्या
पुत्र ने की पिता की हत्या
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 4:26 AM IST

मथुरा: शुक्रवार की देर रात्रि वृंदावन थाना क्षेत्र के मीना मोहल्ला के रहने वाले 72 वर्षीय डोरी लाल मीणा की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि मृतक के पुत्र नैहना द्वारा शराब के नशे में अपने पिता की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र शराब पीने को लेकर छत के ऊपर आपस में लड़ रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी .फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.

क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी

क्षेत्राधिकारी सदर गौरव त्रिपाठी ने बताया कि गांव छटीकरा से सूचना मिली थी कि एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी है. सूचना पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो डोरी लाल मीणा की लाश पड़ी थी.

पढ़ें: कोविड हॉस्पिटल और ऑक्सीजन प्लांट में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देश

सिर के पिछले हिस्सें में चोट का निशान था. स्थानीय लोगों ने बताया है कि पुत्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. दोनों अक्सर आपस में लड़ाई करते थे. पुलिस की तरफ से कहा गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. परिजन इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, लेकिन पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

मथुरा: शुक्रवार की देर रात्रि वृंदावन थाना क्षेत्र के मीना मोहल्ला के रहने वाले 72 वर्षीय डोरी लाल मीणा की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि मृतक के पुत्र नैहना द्वारा शराब के नशे में अपने पिता की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र शराब पीने को लेकर छत के ऊपर आपस में लड़ रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी .फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.

क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी

क्षेत्राधिकारी सदर गौरव त्रिपाठी ने बताया कि गांव छटीकरा से सूचना मिली थी कि एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी है. सूचना पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो डोरी लाल मीणा की लाश पड़ी थी.

पढ़ें: कोविड हॉस्पिटल और ऑक्सीजन प्लांट में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देश

सिर के पिछले हिस्सें में चोट का निशान था. स्थानीय लोगों ने बताया है कि पुत्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. दोनों अक्सर आपस में लड़ाई करते थे. पुलिस की तरफ से कहा गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. परिजन इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, लेकिन पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.