मथुरा: शासन प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर किए जा रहे दावे उस समय खोखले नजर आए, जब शनिवार को एक पुत्र अपनी मां को उपचार के लिए ठेले पर लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, जिस समय ठेले पर व्यक्ति अपनी मां को लेकर अस्पताल पहुंचा उस समय अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण हो रहा था. जिला अधिकारी सहित जिले के अन्य अधिकारी निरीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंचे हुए थे. लेकिन व्यक्ति और उसकी मां पर किसी का ध्यान नहीं गया.
जानिए पूरा मामला
कोतवाली थाना क्षेत्र के हृदय स्थल होली गेट का रहने वाला सतीश अपनी 70 वर्षीय मां को उपचार के लिए ठेले पर लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था. सतीश का कहना था कि कुछ कार्य करते वक्त उसकी मां फिसल कर गिर गई थी, जिसके चलते उनका पैर फैक्चर हो गया था. कोई व्यवस्था ना मिलने के चलते आनन-फानन में वह ठेले पर ही अपनी मां को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा. ठेले पर जब सतीश अपनी मां 70 वर्षीय शकुंतला को अस्पताल लेकर पहुंचा तो अस्पताल कर्मचारी अपने में ही व्यस्त नजर आए, किसी ने जहमत नहीं उठाई कि स्ट्रेचर लेकर घायल को अस्पताल में दिखा दें.