मथुरा: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता एस के शर्मा (SK Sharma) ने मंगलवार को बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा (Resignation from BJP membership) दे दिया था. जिसके बाद आज यानी बुधवार को उन्होंने बीएसपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इस दौरान उन्होंने 84 मथुरा विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. गुरुवार को कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर बीएसपी से नामांकन करने के लिए एस के शर्मा पहुंचेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है. मैं पिछले 20 वर्षों से निष्पक्ष रुप से पार्टी की सेवा कर रहा था.
20 सालों तक पार्टी की सेवा की
बीजेपी के वरिष्ठ नेता एस के शर्मा ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर चलने वाली पार्टी अब नहीं रही. यहां राम के नाम पर लूट हो रही है. सत्ता में मंत्री हों या जिले का विधायक सभी जनपद को लूट रहे हैं. पिछले 20 वर्षों तक मैंने तन मन धन से पार्टी की सेवा की, लेकिन अब आहत होकर इस्तीफा दिया है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव, बोलीं- पीएम मोदी की कार्यशैली से हूं प्रभावित