मथुरा: जिले में मंगलवार देर रात आगरा लैब से 93 मरीजों की रिपोर्ट आई. इसमें छह नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि 87 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 57 हो चुकी है. इन 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार देर रात आगरा लैब से रिपोर्ट आने के बाद फरह कस्बे के तीन महिला, तीन पुरुष में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. सभी मरीजों को वृंदावन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात छह नए कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आगरा लैब से मिली है. जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे सभी फरह कस्बे के रहने वाले हैं. सभी मरीजों को वृन्दावन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 57 हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- रामनगरी में दिखा अनोखा सौहार्द, हिन्दू-मुसलमान ने मिलकर बचाई गोवंश की जान