मथुरा: जिले में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास मार्केट के गांधी प्रतिमा के पास गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव नगला सपेरा के रहने वाले मोहन सिंह व उनकी 70 वर्षीय मां शीला देवी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं. बेटे ने दबंगों पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. मां शीला गंभीर रूप से बीमार है, जिसके कारण ग्लूकोस की बोतल चढ़ रही है. लेकिन फिर भी मां न्याय पाने के लिए इस चिलचिलाती धूप में बेटे के साथ भूख-हड़ताल पर बैठी हैं.
क्या है पूरा मामला
- गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला सपेरा के रहने वाले मोहन सिंह और उनकी मां शीला सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं.
- उनका आरोप है कि कुछ वर्ष पहले दबंगों द्वारा उनरी जमीन का एग्रीमेंट करा लिया था.
- उसके काफी सालों बाद उन्हें पैसा नहीं दिया गया और जब उन्होंने अपनी जमीन वापस मांगी तो उल्टा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.
- बेटे का कहना है कि कई अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट लिए, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई.
- जिसके चलते हम आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर न्याय की आस में बैठे हुए हैं.
- जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता हम इसी तरह से भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे.