ETV Bharat / state

देशभर में मनाया जा रहा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार, भजन और कीर्तन की धुन पर झूम रहे श्रद्धालु - मथुरा की न्यूज़

देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूम-धाम से मनाई जा रही है. इस मौके पर सबसे खास जन्माष्टमी की छटा भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में देखने को मिलती है.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 11:44 PM IST

मथुराः ब्रज में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं. लोग भगवान श्री कृष्ण के दर्शन पाने के लिए आतुर हैं. इस मौके पर मंदिर का पूरा परिसर दुल्हन की तरह सजाया गया है. रंग-बिरंगी लाइटों के साथ ही विशेष सजावट की व्यवस्था की गई है. वहीं भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने यहां की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया है.

रात 12 बजे श्री कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव उल्लास के साथ मनाया जाएगा. मुरली मनोहर के जन्म के समय ही पूरा मंदिर परिसर शंख, ढोल और मंजीरों की गूंज से झूम उठेगा.

देशभर में मनाया जा रहा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार

पूरा ब्रजवासी अपने नटखट कन्हैया की भक्ति में लीन होकर झूम रहे हैं. लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. वहीं मंदिर परिसर के भागवत भवन में हरि भजन कीर्तन के साथ श्रद्धालु धूमते नजर आ रहे हैं. रात 12 बजने में अभी कुछ ही पल बचे हुए हैं. यहां हर कोई श्रद्धालु भगवान की भक्ति में लीन नजर आ रहा है. हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर लोग नाचते हुए खुशियां मना रहे हैं.

भजन और कीर्तन की धुन पर झूम रहे श्रद्धालु

इसे भी पढ़ें- हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की...

वहीं बात वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर की करें तो जन्माष्टमी का पर्व हर्षोउत्लास के साथ मनाया जा रहा है. देश के साथ-साथ विदेशी भक्तगण हरे कृष्णा की धुन पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं. इस मंदिर की भी विशेष सजावट की गई है. यहां भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु ठाकुर जी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. चंद्रोदय मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर 2 महीने पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं. विदेशी भक्ति गण मंदिर परिसर में हरि भजन कीर्तन, हरे रामा हरे कृष्णा, नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की के जयकारे के साथ प्रकट उत्सव का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

मथुराः ब्रज में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं. लोग भगवान श्री कृष्ण के दर्शन पाने के लिए आतुर हैं. इस मौके पर मंदिर का पूरा परिसर दुल्हन की तरह सजाया गया है. रंग-बिरंगी लाइटों के साथ ही विशेष सजावट की व्यवस्था की गई है. वहीं भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने यहां की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया है.

रात 12 बजे श्री कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव उल्लास के साथ मनाया जाएगा. मुरली मनोहर के जन्म के समय ही पूरा मंदिर परिसर शंख, ढोल और मंजीरों की गूंज से झूम उठेगा.

देशभर में मनाया जा रहा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार

पूरा ब्रजवासी अपने नटखट कन्हैया की भक्ति में लीन होकर झूम रहे हैं. लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. वहीं मंदिर परिसर के भागवत भवन में हरि भजन कीर्तन के साथ श्रद्धालु धूमते नजर आ रहे हैं. रात 12 बजने में अभी कुछ ही पल बचे हुए हैं. यहां हर कोई श्रद्धालु भगवान की भक्ति में लीन नजर आ रहा है. हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर लोग नाचते हुए खुशियां मना रहे हैं.

भजन और कीर्तन की धुन पर झूम रहे श्रद्धालु

इसे भी पढ़ें- हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की...

वहीं बात वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर की करें तो जन्माष्टमी का पर्व हर्षोउत्लास के साथ मनाया जा रहा है. देश के साथ-साथ विदेशी भक्तगण हरे कृष्णा की धुन पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं. इस मंदिर की भी विशेष सजावट की गई है. यहां भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु ठाकुर जी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. चंद्रोदय मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर 2 महीने पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं. विदेशी भक्ति गण मंदिर परिसर में हरि भजन कीर्तन, हरे रामा हरे कृष्णा, नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की के जयकारे के साथ प्रकट उत्सव का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.