मथुरा: प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद मथुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही शहर में करोड़ों रुपए की लागत से तैयार किया जा रही मल्टीप्लेक्स पार्किंग का भी निरीक्षण किया. वहीं उन्होंने अधिकारियों को किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने का निर्देश भी दिया.
विकास कार्यों का लिया जायजा
- जुबली पार्क पर बन रही मल्टीप्लेक्स पार्किंग का ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने निरीक्षण किया.
- अधिकारियों को कहा कि विकास कार्य में किसी प्रकार की कोई गुणवत्ता कमी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि मथुरा विश्व पटल पर पहचान बनाए हुए हैं.
- मुख्यमंत्री जी की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं में मथुरा का विकास किया जा रहा है.
- दूर-दराज से हर रोज लाखों श्रद्धालु मथुरा के मंदिरों में दर्शन करने के लिए आते हैं.
जल्दी विकास कार्य पूरे कर दिए जाएंगे और मथुरा एक अलग ही पहचान बनाए हुए हैं, क्योंकि हर साल यहां लाखों श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए जनपद भर में विकास कार्य तेजी से कराया जा रहा है.
-श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा मंत्री