ETV Bharat / state

पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाले 7 गिरफ्तार, 4 की तलाश जारी - मथुरा

मथुरा के छाता थाना क्षेत्र में इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से बॉल लगाकर लाखों रुपये का तेल चोरी करने वाले 7 तेल माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक हजार लीटर ऑयल, तेल निकालने के उपकरण, चार पहिया वाहन और दो लाख रुपये कैश बरामद हुआ है.

तेल माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया
तेल माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 3:43 PM IST

मथुरा: जनपद के छाता थाना क्षेत्र में मथुरा से जालंधर जा रही इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से बॉल लगाकर लाखों रुपये का तेल चोरी करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 7 तेल माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक हजार लीटर ऑयल, तेल निकालने के उपकरण, चार पहिया वाहन और दो लाख रुपये कैश बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों ने 17 मई को पाइप लाइन से लाखों रुपये का तेल चोरी किया था. इनके चार फरार साथियों की तलाश जारी है.

तेल माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया

17 मई को पाइप लाइन से हुई थी तेल चोरी

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रिफाइनरी की पाइप लाइन द्वारा मथुरा से जालंधर तक सप्लाई की जाती है. 17 मई को छाता थाना क्षेत्र के रनवारी गांव में पाइप लाइन में बॉल लगाकर तेल माफियाओं ने लाखों लीटर तेल चोरी कर लिया था. पाइप लाइन में प्रेशर कम होने के कारण रिफाइनरी के अधिकारियों को तेल चोरी होने की सूचना मिली. रिफाइनरी के अधिकारी और पुलिस ने तेल चोरी करने वाली पाइपलाइन को चिन्हित करके तेल माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी.

सात गिरफ्तार, चार की तलाश जारी

छाता पुलिस और स्वाट टीम की सहायता से पुलिस ने सात तेल माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से दो लाख रुपये कैश, एक चार पहिया वाहन, मोटरसाइकिल, तेल चोरी करने के उपकरण, एक हजार लीटर तेल भी बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में दलवीर चौधरी, गुड्डा चौधरी, राजेश चौधरी, भोला, मोंटू, भूषण और आनंद को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी लोग पूर्व में भी पाइप लाइन से तेल चोरी कर चुके हैं.

इसे भी पढे़ं- तमंचे से केक काट मनाया गर्लफ्रेंड का बर्थडे

रिफाइनरी पाइप लाइन से तेल चोरी के मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो लाख 11 हजार रुपये कैश, चार पहिया वाहन, एक मोटरसाइकिल, तेल चोरी करने के उपकरण और एक हजार लीटर तेल बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के 4 साथी अभी फरार हैं. पुलिस लगातार उनकी तलाश में दबिश दे रही है. तेल माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी.

-डॉ. गौरव ग्रोवर, एसएसपी

मथुरा: जनपद के छाता थाना क्षेत्र में मथुरा से जालंधर जा रही इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से बॉल लगाकर लाखों रुपये का तेल चोरी करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 7 तेल माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक हजार लीटर ऑयल, तेल निकालने के उपकरण, चार पहिया वाहन और दो लाख रुपये कैश बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों ने 17 मई को पाइप लाइन से लाखों रुपये का तेल चोरी किया था. इनके चार फरार साथियों की तलाश जारी है.

तेल माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया

17 मई को पाइप लाइन से हुई थी तेल चोरी

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रिफाइनरी की पाइप लाइन द्वारा मथुरा से जालंधर तक सप्लाई की जाती है. 17 मई को छाता थाना क्षेत्र के रनवारी गांव में पाइप लाइन में बॉल लगाकर तेल माफियाओं ने लाखों लीटर तेल चोरी कर लिया था. पाइप लाइन में प्रेशर कम होने के कारण रिफाइनरी के अधिकारियों को तेल चोरी होने की सूचना मिली. रिफाइनरी के अधिकारी और पुलिस ने तेल चोरी करने वाली पाइपलाइन को चिन्हित करके तेल माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी.

सात गिरफ्तार, चार की तलाश जारी

छाता पुलिस और स्वाट टीम की सहायता से पुलिस ने सात तेल माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से दो लाख रुपये कैश, एक चार पहिया वाहन, मोटरसाइकिल, तेल चोरी करने के उपकरण, एक हजार लीटर तेल भी बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में दलवीर चौधरी, गुड्डा चौधरी, राजेश चौधरी, भोला, मोंटू, भूषण और आनंद को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी लोग पूर्व में भी पाइप लाइन से तेल चोरी कर चुके हैं.

इसे भी पढे़ं- तमंचे से केक काट मनाया गर्लफ्रेंड का बर्थडे

रिफाइनरी पाइप लाइन से तेल चोरी के मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो लाख 11 हजार रुपये कैश, चार पहिया वाहन, एक मोटरसाइकिल, तेल चोरी करने के उपकरण और एक हजार लीटर तेल बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के 4 साथी अभी फरार हैं. पुलिस लगातार उनकी तलाश में दबिश दे रही है. तेल माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी.

-डॉ. गौरव ग्रोवर, एसएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.