मथुरा : जनपद के जैंत थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अल्हैपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें चारा काटने वाली मशीन से पांच-पांच सौ के नोट निकल रहे हैं. बताया जाता है कि गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति के घर से कुछ दिन पूर्व सोने-चांदी के गहनों सहित लाखों रुपये की चोरी हुई थी. स्थानीय लोगों की मानें तो चोर द्वारा पैसों को चारे में छुपा दिया गया. जब चारा काटने वाली मशीन में डाला गया तो चारे के साथ नोट भी कट कर बाहर निकल आए.
जनपद मथुरा के जैंत थाने की नयति चौकी क्षेत्र के गांव अल्हैपुर में गांव के लोग उस समय दंग रह गए जब पशुओं का चारा काटने वाली मशीन से चारे के साथ पांच सौ रुपये के नोटों की कतरन जमीन पर दिखाई दी. ग्रामीणों के अनुसार इन नोटों की कीमत करीब एक लाख से अधिक बताई जा रही है. कुछ ही देर में ये खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी.
यह भी पढ़ें : संदिग्ध परिस्थियों में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. वहीं, सूचना पाकर पुलिस बल के साथ पहुंचे नयति चौकी प्रभारी रोहित कुमार ने नोटों की कतरन मौके से उठाकर अपने कब्जे में ली और थाने ले गए. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बताया गया कि 20 जनवरी को गांव के ही रहने वाले राधा रमन के घर में शादी है. इसकी तैयारी के लिए नकदी व गहने घर में रखे थे. इसे चोरों ने चुरा लिया.
पुलिस के अनुसार मामले में कोई तहरीर नहीं मिली. तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी. वहीं पांच सौ के नोटों की कतरन मिलने की चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरों पर हैं. नयति चौकी प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व रात को उन्हें अल्हैपुर निवासी राधा रमन गौतम के मकान में चोरी की सूचना मिली थी. घर से सोने-चांदी के गहने और करीब एक लाख की नकदी गायब बताई गई थी.
घटना स्थल का निरीक्षण करने पर घर के पीछे गहनों की खाली डिब्बी पड़ी मिली जबकि खुला हुआ ताला बबुल के पेड़ पर लटका मिला.
इस मामले में प्राथमिक जांच करने पर पुलिस का शक घर के ही किसी व्यक्ति पर गया है. यही वजह है कि पीड़ित ने कार्यवाही के लिए पुलिस को तहरीर देने से मना कर दिया. दो दिन बाद घर के पीछे चारा काटने के दौरान मशीन से कटे हुए नोट मिलने से पीड़ित को भी पुलिस की बात पर यकीन हो गया.