मथुरा:24 अगस्त की रात मथुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 और 9 के पास एक महिला अपने सात महिने के बच्चे के साथ सो रही थी. इसी दौरान उसका 7 माह का बच्चा चोरी कर लिया गया. बच्चा चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. चोरी हुआ बच्चा फिरोजाबाद की एक भाजपा पार्षद के घर से बरामद हुआ था. वहीं, जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए बच्चा चोरी गिरोह के 8 लोगों को भी गिरफ्तार किया था. महिला जिले के फरह क्षेत्र की रहने वाली है.
बच्चे का सौदा एक लाख 85 हजार में हुआ था. घटना के बाद से ही जीआरपी पुलिस द्वारा मथुरा स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई. जीआरपी एसपी की माने तो घटना के बाद से ही सीसीटीवी कैमरे से और अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. चिन्हित अपराधियों की फोटो सभी सुरक्षाकर्मियों के व्हाट्सएप पर हैं ताकि घटना करने से पहले ही आरोपियों को दबोचा जा सके. इसके साथ ही ठंड में यात्रियों के साथ बढ़ने वाली चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए भी जीआरपी ने खाका तैयार किया है.
जीआरपी एसपी मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि स्टेशन से जो बच्चे चोरी की घटनाएं होती हैं. हमारी टीमें लगातार काम कर रही है. जितने भी रेलवे स्टेशन है उन सबके प्लेटफॉर्म पर अलग से स्पेशल सुरक्षा बढ़ाई गई है. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी भी की जा रही है.
इसके साथ ही जो बच्चा चोरों का गिरोह है, जिनकी हमारे पास पहचान है. उनकी फोटो हमने अपने सभी स्कॉर्ट कर्मियों को उनके व्हाट्सएप पर दे रखा है. इसके साथ ही हमने अपने हेड कॉन्स्टेबल, सिपाही दरोगा को भी फोटो दे रखा है. ताकि कोई भी इस प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा सके.
यात्रियों के साथ चोरी पर अंकुश: एसपी जीआरपी मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि स्टेशनों पर यात्रियों के साथ जो चोरी की वारदातें होती हैं उसके लिए हमने डिटेल में कार्य योजना बनाई है. ठंड के समय पर वारदातें बढ़ जाती हैं. इसको रोकने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई है. इसके तहत ही कार्य किए जा रहे हैं. इसके लिए ट्रेनों में जो इस्कॉर्ट है वह बढ़ाया गया है. इस्कॉर्ट कर्मियों को लगातार ब्रीफ किया जा रहा है. हर थाने से संबंधित जितने अपराधी हैं उनका एक डिटेल डोजियर तैयार किया गया है. उनका लगातार सत्यापन कराया जा रहा है. इसके साथ ही जेल से जो रिसेंटली छूट कर आए हैं. उनके ऊपर भी हम लगातार निगरानी रख रहे हैं. ताकि कोई भी घटना होने से पहले ही हम लोग रोक सके .
यह भी पढ़ें:रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी के बाद अलर्ट मोड पर GRP, सुरक्षा का फुलप्रूफ खाका तैयार