मथुरा: भारत देश शांति और अमन का प्रतीक है. कान्हा की नगरी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिले के प्रशासनिक अधिकारी पूरे शहर का भ्रमण कर रहे हैं. श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
अयोध्या भूमि विवाद के फैसले को ध्यान में रखते हुए श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरे इलाके को रेड जोन, यलो जोन और ग्रीन जोन में बांटकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पीएसी, स्थानीय फोर्स और आला अधिकारी भ्रमण पर निकले हुए हैं. सभी व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के गेट नंबर एक और दो पर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.
एसपी सुरक्षा ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ध्यान में रखते हुए श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे गए हैं. ब्लैक कमांडो, पीएसी और स्थानीय पुलिस के साथ ही आरएएफ द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. वहीं जन्मभूमि परिसर के पास के इलाके को रेड जोन, यलो जोन और ग्रीन जोन में बांटकर सुरक्षा की कई कंपनियां तैनात की गई हैं.