मथुरा: 6 दिसंबर को लेकर जनपद ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शाही ईदगाह मस्जिद और श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा अभेद बनाई गई है. सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ, आरएएफ, पीएसी, पुलिस बल के हजारों जवान लगाए गए हैं. जनपद में धारा 144 लगाने के साथ ही हाई अलर्ट जारी है. शहर में सीसीटीवी कैमरे ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है तो श्रीकृष्ण जन्मस्थान और मस्जिद परिसर इलाके को नो जोन वाहन लागू किया गया है.
दोपहर बाद जन्मभूमि परिसर के गेट नंबर 1 पर तीन संदिग्ध युवक जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे, जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एलआईयू और इंटेलिजेंस की टीम गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने तीनों व्यक्ति विकास चौहान, सर्वेश और कृष्णा को एकांत स्थान पर रखा है.
अभेद सुरक्षा, धारा 144 लागू
शहर के डींग गेट इलाके को सील कर दिया गया है. श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद परिसर को जाने और आने के लिए प्रत्येक व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है. आधार कार्ड पहचान पत्र चेक करने के बाद ही प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा 6 दिसंबर को लेकर 5 दिन पूर्व जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई थी. दोनों परिसर की सुरक्षा के लिए तैनात सात एडिशनल एसपी, 20 सीओ, 100 इंस्पेक्टर, दो सौ सब इंस्पेक्टर, दो हज़ार पुलिस के जवान, महिला कांस्टेबल, आठ कंपनी पीएसी, दो कंपनी पैरामिलेट्री फोर्स, एक कंपनी आरएएफ, तैनात की गई हैं.
मार्ग प्रतिबंध
शहर के भूतेश्वर चौराहे, भरतपुर गेट, घीया मंडी और मसानी चौराहा से कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद की ओर जाने वाले सभी वाहनों को प्रतिबंध किया गया है. पैदल चलने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की चेकिंग के साथ आधार कार्ड और पहचान पत्र देखने के बाद ही अनुमति दी जा रही है, सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें- 6 दिसंबर के मद्देनजर मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता, चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया 6 दिसंबर को लेकर जनपद में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. लोगों का सहयोग मिल रहा है आगरा और अलीगढ़ जोन से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात मथुरा में किया गया है. सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है. क्योंकि कुछ दिन पूर्व धार्मिक संगठन के लोगों ने मस्जिद में जलाभिषेक करने की घोषणा की थी. जिला प्रशासन द्वारा अनुमति न मिलने पर संगठनों द्वारा कार्यक्रम रद्द कर दी गए है. जनपद में शांति सौहार्द बनाने के लिए लोगों का सहयोग के साथ सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है.
श्री कृष्ण जन्मभूमि स्थान और शाही ईदगाह मस्जिद की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आगरा रेंज आईजी मथुरा भी पहुंचे और आला अधिकारियों के साथ शहर के सभी पॉइंट ऑफ व्यू चेक किए गए. बता दें कि 6 दिसंबर को लेकर जनपद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शहर के सभी चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ आरएएफ तैनात की गई है.
सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए आगरा रेंज एडीजी मथुरा कृष्णा राजीव पहुंचे. अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक भी की. तो वहीं श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप