मथुरा: जिले में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे थे. इस बात को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम जग प्रवेश ने शनिवार को अवैध कब्जों का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के समय उनके साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान अवैध कब्जों को लेकर एसडीएम सख्त नजर आए. उन्होंने कहा कि जल्द ही अवैध कब्जा धारियों को नोटिस भेजकर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सरकारी भूमि से अवैध कब्जा मुक्त कराया जाएगा.
एसडीएम ने कही कार्रवाई की बात
गोकुल क्षेत्र के अंतर्गत भारी मात्रा में सरकारी भूमियों पर पिछले काफी समय से लोगों ने अवैध कब्जा रखा है. इसके साथ ही वे लोग उस पर नए निर्माण भी करा रहे हैं. अभी कुछ समय पहले ही प्रशासन ने क्षेत्र से करोड़ों रुपये की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है. स्थानीय लोग प्रशासन से लगातार अवैध कब्जों को मुक्त कराने की मांग कर रहे हैं. इस पर प्रशासन भी सख्त नजर आ रहा है. शनिवार को एसडीएम ने अन्य अधिकारियों के साथ अवैध कब्जों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि प्रशासन उन सभी जमीनों को चिन्हित कर रहा है, जिन पर अवैध कब्जाधारियों ने कब्जा कर रखा है. प्रशासन की तरफ से नोटिस भेजने के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अवैध कब्जों को लेकर स्थानीय लोग बार-बार शिकायत कर रहे थे कि क्षेत्र में बहुत सारे लोगों ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है. इसको संज्ञान लेते हुए अवैध कब्जों का औचक निरीक्षण किया गया है. यहां पर कई लोगों ने भारी मात्रा में सरकारी भूमियों पर लंबे समय से अवैध कब्जा कर रखा है. प्रशासन की तरफ से नोटिस भेजने के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-जग प्रवेश, एसडीएम