मथुरा: शहर के रंगेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह के चौथे सोमवार को लेकर शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सोशल डिस्टेंस के साथ श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चन किया. भक्तों के बम बम भोले हर हर महादेव के जयकारे से पूरा शिवालय गूंज उठा. वहीं वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते मंदिरों में श्रद्धालुओं की कमी भी महसूस की गई.
मथुरा शहर के रंगेश्वर महादेव, गलतेश्वर महादेव और भूतेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का सुबह से ही आना शुरू हो गया. जलाभिषेक के साथ बेलपत्र, धतूरा, फूल चढ़ाकर महामृत्युंजय का पाठ भी किया जा रहा है. सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस का पालन करते हुए मंदिर में श्रद्धालु सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनकर पूजा अर्चना कर रहे हैं.
हालांकि कोरोना महामारी के खतरे से शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी कमी देखी जा रही है. जहां शिव के भक्तों से सावन माह में शहर के शिव मंदिर और शिवायल खचाखच भरे रहते थे, वहीं आज गिने-चुने श्रद्धालु ही मंदिर पहुंचे हैं.
रंगेश्वर महादेव मंदिर पुजारी सुरेश कुमार ने बताया कि हर साल सावन के महीने में श्रद्धालुओं का मंदिरों में तांता लगा रहता था. वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते श्रद्धालुओं की कमी खल रही है. सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस का पालन करते हुए मंदिरों में श्रद्धालु पूजा कर रहे हैं. सुबह से ही श्रद्धालु जलाभिषेक, दुग्ध अभिषेक और महामृत्युंजय का पाठ कर रहे हैं.