मथुरा : जनपद में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालकों की जरा सी लापरवाही उनके लिए और दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं तो वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. ताजा मामला जनपद मथुरा के गोवर्धन का है, यहां राजस्थान रोडवेज की 40 सवारियों से भरी हुई बस अनियंत्रित होते हुए खाई में पलट गई.
घटना को देखते ही आस-पास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बस से यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चलते बस अनियंत्रित होते हुए पलट गई.
इसे भी पढ़ेंः कानपुर देहात के नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस
दरअसल, राजस्थान रोडवेज की बस सवारियों को लेकर मथुरा से गोवर्धन (Mathura to Govardhan) की तरफ जा रही थी. जैसे ही बस गोवर्धन के अडिंग गांव के पास पहुंची तो एक बाइक सवार को बचाने के चलते बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी. बस पलटते ही बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 25 लोग घायल हो गए. उनका उपचार अस्पताल में चल रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप