ETV Bharat / state

मथुरा में बांके बिहारी मंदिर को किया सैनिटाइज, कोरोना वीरों पर पुजारियों ने बरसाए फूल - बांके बिहारी मंदिर

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर और आसपास के मंदिरों को सैनिटाइज किया गया. इस दौरान नगर वासियों ने दमकल कर्मियों और पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा की.

etv bharat
बांके बिहारी मंदिर किया गया सैनिटाइज.
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 5:42 PM IST

मथुरा: जिले के वृंदावन में दमकल कर्मियों ने विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर को सैनिटाइज किया. जैसे ही पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी मंदिर रोड से निकले तभी उनके ऊपर फूलों की वर्षा होना शुरू हो गई. पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. वहीं दमकलकर्मी विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर को और आसपास के मंदिरों को जब सैनिटाइज कर रहे थे. तब बांके बिहारी मंदिर सेवायतों ने भी उन पर फूल डालकर स्वागत किया.

बांके बिहारी मंदिर किया गया सैनिटाइज.

पुलिसकर्मियों पर की गई पुष्प वर्षा
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. वहीं आमजन को जागरूक करने का कार्य भी पुलिस कर रही है, ताकि लोग घरों में रहें और सुरक्षित रहें. आम जनता पुलिस को इस कोरोना वायरस से जंग लड़ने वाला योद्धा मान रही है. जिसके बाद से जनता जगह-जगह लगभग पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत और उत्साहवर्धन कर रही है.

मंदिरों को किया गया सैनिटाइज
जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार विभिन्न प्रयास कर रही है. इसी क्रम में सरकार ने लॉकडाउन भी किया है. वही कोरोना वायरस से जंग लड़ने में पुलिसकर्मी भी एक योद्धा की तरह अहम भूमिका निभा रहे हैं. पुलिसकर्मियों की कार्यशैली को देखते हुए जगह-जगह स्थानीय लोगों ने पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन किया और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया.

पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. सभी के स्वास्थ्य को देखते हुए यहां सैनिटाइज किया जा रहा है साथ ही यहां के लोगों ने हमें सम्मान दिया है उसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूं.
प्रमोद शर्मा, सीएफओ

मथुरा: जिले के वृंदावन में दमकल कर्मियों ने विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर को सैनिटाइज किया. जैसे ही पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी मंदिर रोड से निकले तभी उनके ऊपर फूलों की वर्षा होना शुरू हो गई. पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. वहीं दमकलकर्मी विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर को और आसपास के मंदिरों को जब सैनिटाइज कर रहे थे. तब बांके बिहारी मंदिर सेवायतों ने भी उन पर फूल डालकर स्वागत किया.

बांके बिहारी मंदिर किया गया सैनिटाइज.

पुलिसकर्मियों पर की गई पुष्प वर्षा
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. वहीं आमजन को जागरूक करने का कार्य भी पुलिस कर रही है, ताकि लोग घरों में रहें और सुरक्षित रहें. आम जनता पुलिस को इस कोरोना वायरस से जंग लड़ने वाला योद्धा मान रही है. जिसके बाद से जनता जगह-जगह लगभग पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत और उत्साहवर्धन कर रही है.

मंदिरों को किया गया सैनिटाइज
जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार विभिन्न प्रयास कर रही है. इसी क्रम में सरकार ने लॉकडाउन भी किया है. वही कोरोना वायरस से जंग लड़ने में पुलिसकर्मी भी एक योद्धा की तरह अहम भूमिका निभा रहे हैं. पुलिसकर्मियों की कार्यशैली को देखते हुए जगह-जगह स्थानीय लोगों ने पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन किया और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया.

पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. सभी के स्वास्थ्य को देखते हुए यहां सैनिटाइज किया जा रहा है साथ ही यहां के लोगों ने हमें सम्मान दिया है उसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूं.
प्रमोद शर्मा, सीएफओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.