मथुरा: जिले में वृंदावन कार्यालय पर 10 जून को भाजपा ने मनोनीत पार्षदों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में विधायक पूरन प्रकाश और मथुरा के महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु के अलावा कई अधिकारी और सैकड़ों लोग शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं थीं. इसके बाद एक निगम कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया. इस निगम कर्मी द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सभी लोगों को नाश्ता परोसा गया था. मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाए जाने पर सपा के लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष मुन्ना मलिक ने कहा कि भाजपा के नेता और भाजपा के मेयर ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया है. कार्यक्रम में सरकार और जिला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना की गई है. एक तरफ जहां किसी के मरने पर अंतिम संस्कार में प्रशासन 20 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की इजाजत नहीं दे रहा है. वहीं भाजपा के इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग जुटे. मुन्ना मलिक ने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.