ETV Bharat / state

मथुरा में गुरु पूर्णिमा पर संतों ने निकाली शोभायात्रा, देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु हुए शामिल - Saints took out procession

मथुरा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने भव्य शोभायात्रा निकाली. जिसमें देश-विदेश से आए हुए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

etv bharat
गुरू पूर्णिमा के पर्व पर 464वां भव्य शोभायात्रा
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 5:17 PM IST

मथुराः जनपद में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गिरिराज जी की नगरी में सनातन धर्म के अनुयायियों की भीड़ लाखों की संख्या में रही. इस दौरान लोगों ने अपने गुरु की याद में 464वीं भव्य शोभायात्रा निकाली. जिसमें देश ही नहीं विदेशों से आए हुए श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया. लोगों ने ढोल, नगाड़े- बैंड- बाजा और मृदुल की धुन पर गाते हुए शोभायात्रा निकाली. इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.

मुड़िया संतो के शोभायात्रा पर राम किशन दास महाराज जानकारी देते हुए

पिछले कई दशकों से चली आ रही इस परंपरा को साधु संतों ने निर्वहन करते हुए गोवर्धन में भव्य शोभायात्रा निकाली. श्याम सुंदर मंदिर से सनातन धर्म के अनुयायियों ने अपने गुरु की याद में मुड़िया पूर्णिमा की शोभायात्रा की शुरुआत की. जिसमें दूरदराज से आए विदेशी भक्तों ने भी शोभायात्रा में हरे राम, हरे कृष्णा गाते हुए शामिल हुए. मानसी गंगा पर शोभायात्रा का समापन हुआ.

गिरिराज जी की नगरी गोवर्धन में 10 जुलाई से प्रारंभ राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला जो कि गुरु पूर्णिमा पर्व के नाम से भी जाना जाता है. दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु 21 किलोमीटर की परिक्रमा लगाते हुए दान पुण्य कमाते हैं. इस सात कोसीय परिक्रमा में श्रद्धालुओं की मानव श्रृंखला दिखती है. जिसमें युवा, महिला बुजुर्ग और बच्चे परिक्रमा लगाते हुए नजर आते हैं. यहां गुरु पूर्णिमा का पर्व 15 जुलाई तक मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें-SC हिजाब पर प्रतिबंध हटाने से जुड़ी याचिकाओं पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा

राम किशन दास महाराज ने बताया कि राधा श्यामसुंदर दास जी की अनुकंपा से हर साल की भांति इस बार भी मुड़िया पूर्णिमा की शोभायात्रा कस्बे में निकाली गई. देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु मुड़िया शोभायात्रा में शामिल हुए. यहां सनातन श्रीपाद चैतन्य महाप्रभु जी की पूजा करने के लिए देश और विदेशों से भी भक्तगण पहुंचे हैं. यह 464वां शोभायात्रा कस्बे में निकाली गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुराः जनपद में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गिरिराज जी की नगरी में सनातन धर्म के अनुयायियों की भीड़ लाखों की संख्या में रही. इस दौरान लोगों ने अपने गुरु की याद में 464वीं भव्य शोभायात्रा निकाली. जिसमें देश ही नहीं विदेशों से आए हुए श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया. लोगों ने ढोल, नगाड़े- बैंड- बाजा और मृदुल की धुन पर गाते हुए शोभायात्रा निकाली. इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.

मुड़िया संतो के शोभायात्रा पर राम किशन दास महाराज जानकारी देते हुए

पिछले कई दशकों से चली आ रही इस परंपरा को साधु संतों ने निर्वहन करते हुए गोवर्धन में भव्य शोभायात्रा निकाली. श्याम सुंदर मंदिर से सनातन धर्म के अनुयायियों ने अपने गुरु की याद में मुड़िया पूर्णिमा की शोभायात्रा की शुरुआत की. जिसमें दूरदराज से आए विदेशी भक्तों ने भी शोभायात्रा में हरे राम, हरे कृष्णा गाते हुए शामिल हुए. मानसी गंगा पर शोभायात्रा का समापन हुआ.

गिरिराज जी की नगरी गोवर्धन में 10 जुलाई से प्रारंभ राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला जो कि गुरु पूर्णिमा पर्व के नाम से भी जाना जाता है. दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु 21 किलोमीटर की परिक्रमा लगाते हुए दान पुण्य कमाते हैं. इस सात कोसीय परिक्रमा में श्रद्धालुओं की मानव श्रृंखला दिखती है. जिसमें युवा, महिला बुजुर्ग और बच्चे परिक्रमा लगाते हुए नजर आते हैं. यहां गुरु पूर्णिमा का पर्व 15 जुलाई तक मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें-SC हिजाब पर प्रतिबंध हटाने से जुड़ी याचिकाओं पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा

राम किशन दास महाराज ने बताया कि राधा श्यामसुंदर दास जी की अनुकंपा से हर साल की भांति इस बार भी मुड़िया पूर्णिमा की शोभायात्रा कस्बे में निकाली गई. देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु मुड़िया शोभायात्रा में शामिल हुए. यहां सनातन श्रीपाद चैतन्य महाप्रभु जी की पूजा करने के लिए देश और विदेशों से भी भक्तगण पहुंचे हैं. यह 464वां शोभायात्रा कस्बे में निकाली गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.