ETV Bharat / state

मथुरा: पुलिस की कार्यशैली को लेकर संतों में दिखा रोष - संतो को आरोपी धमका रहे

उत्तर प्रदेश के मथुरा में सैकड़ों संतों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम से मंदिर में लूट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. संतों का कहना है कि आरोपी खुले घूम रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं.

etv bharat
संतो को खुले घूम रहे आरोपी धमका रहे.
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 11:09 PM IST

मथुरा: गोवर्धन कस्बा राधा कुंड की श्रीपाद रघुनाथ गद्दी के सैकड़ों संतों ने तहसील पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. संतों ने आश्रम से लाखों रुपये ले जाने वाले दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने के चलते एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान संतों के भीतर पुलिस की कार्यशैली को लेकर भारी रोष व्याप्त था.

पुलिस की कार्यशैली पर संतों ने उठाए सवाल.

संतों ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप

  • गोवर्धन कस्बे के राधाकुंड श्रीपाद रघुनाथ गद्दी के सैकड़ों संतों ने आश्रम से लाखों रुपये ले जाने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.
  • संत एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तहसील पहुंचे थे.
  • संतों के भीतर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष व्याप्त था.
  • संतों का कहना था कि पुलिस राजनीतिक दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं.
  • संतों का आरोप है कि आरोपी उनको डराते-धमकाते घूम रहे हैं.

महंतों का कहना कि नहीं सुरक्षित साधु-संत

  • महंत केशव दास महाराज ने बताया कि राधा कुंड में श्रीपाद रघुनाथ गोस्वामी जी की गद्दी 500 साल पुरानी है.
  • आश्रम में भजन करने के लिए साधु-संतों की करीब 150 कुटिया बनी हुई है.
  • साधु संतों की सेवा और कुटियाओं के उद्धार के लिए रखे करीब 30 लाख रुपये को श्याम सुंदर नामक व्यक्ति अपने लोगों के साथ मिलकर आश्रम से ले उड़ा.
  • पूरी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा 20 अक्टूबर को दर्ज कर लिया.
  • आश्रम से उसके अन्य सहयोगी मंदिर से ठाकुर जी के सोने चांदी के आभूषण और बर्तन और नकदी चुराकर ले गए.
  • अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है और खुलेआम घूम रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- इसे भी पढ़ें- शिवाजी महाराज के किले की थीम पर बना है उद्धव के शपथ समारोह का स्टेज

श्याम सुंदर और उसके अन्य साथी आए दिन संतों के साथ मारपीट करते हैं, जिससे साधु-संत परेशान हैं. श्याम सुंदर लाखों रुपयों को ले जाने का आरोपी है. इसके बाद भी आए दिन बिना नंबर की गाड़ियों से अवैध हथियारों से लैस होकर घूमता रहता है. दो बार संतों पर आरोपी द्वारा हमला भी किया जा चुका है. साधु संत सुरक्षित नहीं है, भजन-ध्यान नहीं कर पा रहे हैं. सत्ता से जुड़े राजनीतिक लोगों का संरक्षण आरोपी को मिला हुआ है.
-केशव दास महाराज, महंत

मथुरा: गोवर्धन कस्बा राधा कुंड की श्रीपाद रघुनाथ गद्दी के सैकड़ों संतों ने तहसील पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. संतों ने आश्रम से लाखों रुपये ले जाने वाले दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने के चलते एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान संतों के भीतर पुलिस की कार्यशैली को लेकर भारी रोष व्याप्त था.

पुलिस की कार्यशैली पर संतों ने उठाए सवाल.

संतों ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप

  • गोवर्धन कस्बे के राधाकुंड श्रीपाद रघुनाथ गद्दी के सैकड़ों संतों ने आश्रम से लाखों रुपये ले जाने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.
  • संत एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तहसील पहुंचे थे.
  • संतों के भीतर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष व्याप्त था.
  • संतों का कहना था कि पुलिस राजनीतिक दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं.
  • संतों का आरोप है कि आरोपी उनको डराते-धमकाते घूम रहे हैं.

महंतों का कहना कि नहीं सुरक्षित साधु-संत

  • महंत केशव दास महाराज ने बताया कि राधा कुंड में श्रीपाद रघुनाथ गोस्वामी जी की गद्दी 500 साल पुरानी है.
  • आश्रम में भजन करने के लिए साधु-संतों की करीब 150 कुटिया बनी हुई है.
  • साधु संतों की सेवा और कुटियाओं के उद्धार के लिए रखे करीब 30 लाख रुपये को श्याम सुंदर नामक व्यक्ति अपने लोगों के साथ मिलकर आश्रम से ले उड़ा.
  • पूरी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा 20 अक्टूबर को दर्ज कर लिया.
  • आश्रम से उसके अन्य सहयोगी मंदिर से ठाकुर जी के सोने चांदी के आभूषण और बर्तन और नकदी चुराकर ले गए.
  • अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है और खुलेआम घूम रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- इसे भी पढ़ें- शिवाजी महाराज के किले की थीम पर बना है उद्धव के शपथ समारोह का स्टेज

श्याम सुंदर और उसके अन्य साथी आए दिन संतों के साथ मारपीट करते हैं, जिससे साधु-संत परेशान हैं. श्याम सुंदर लाखों रुपयों को ले जाने का आरोपी है. इसके बाद भी आए दिन बिना नंबर की गाड़ियों से अवैध हथियारों से लैस होकर घूमता रहता है. दो बार संतों पर आरोपी द्वारा हमला भी किया जा चुका है. साधु संत सुरक्षित नहीं है, भजन-ध्यान नहीं कर पा रहे हैं. सत्ता से जुड़े राजनीतिक लोगों का संरक्षण आरोपी को मिला हुआ है.
-केशव दास महाराज, महंत

Intro:गोवर्धन कस्बा राधा कुंड की श्रीपाद रघुनाथ गद्दी के सैकड़ों संतों ने तहसील पहुंचकर आश्रम से लाखों रुपए ले जाने वाले दोषियों के खिलाफ, मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होने के चलते एसडीएम से कार्यवाही की मांग की. इस दौरान संतो के भीतर पुलिस की कार्यशैली को लेकर भारी रोष व्याप्त था. संत मांग कर रहे थे कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो, आरोपी खुले घूम रहे हैं और संतों को धमकाते फिर रहे हैं.


Body:गोवर्धन कस्बे के राधाकुंड श्रीपाद रघुनाथ गद्दी के सैकड़ों संत आश्रम से लाखों रुपए ले जाने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहुंचे .इस दौरान संतों के भीतर भारी रोष व्याप्त था ,संतों का कहना था कि पुलिस राजनीतिक दबाव में कार्यवाही नहीं कर रही है. और आरोपी खुले घूम रहे हैं. वह संतो को डराते धमकाते घूम रहे हैं ,महंत केशव दास महाराज ने बताया कि राधा कुंड में श्रीपाद रघुनाथ गोस्वामी जी की गद्दी 500 साल पुरानी है. आश्रम में भजन करने के लिए साधु-संतों की करीब 150 कुटिया बनी हुई है. साधु संतों की सेवा व कुटियाओं के उद्धार के लिए रखे करीब 30 लाख रुपए को श्याम सुंदर नामक व्यक्ति अपने लोगों के साथ मिलकर आश्रम से ले उड़ा .पूरी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा 20 अक्टूबर को दर्ज कर लिया .आश्रम से उसके अन्य सहयोगी मंदिर से ठाकुर जी के सोने चांदी के आभूषण व बर्तन व नकदी चुराकर ले गए. लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है और खुलेआम घूम रहे हैं.


Conclusion:वही महंत केशव दास महाराज ने बताया कि श्याम सुंदर व उसके अन्य साथी आए दिन संतों के साथ मारपीट करते हैं .साधु संत परेशान है ,श्यामसुंदर लाखों रुपयों को ले जाने का आरोपी है. इसके बाद भी आए दिन बिना नंबर की गाड़ियों से अवैध हथियारों से लैस होकर घूमता रहता है .दो बार संतों पर आरोपी द्वारा हमला भी किया जा चुका है. साधु संत सुरक्षित नहीं है, भजन ध्यान नहीं कर पा रहे .सत्ता से जुड़े राजनीतिक लोगों का संरक्षण आरोपी को मिला हुआ है.
बाइट- महंत केशव दास महाराज
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.