ETV Bharat / state

मथुरा: श्री वृंदावन धाम बिल्डिंग अवैध घोषित, रूसी महिलाएं परेशान - shri vrindavan dham building

उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन में श्री वृंदावन धाम नाम की बिल्डिंग को एमबीडीए ने अवैध घोषित कर दिया है. इसमें कई रूसी महिलाएं रहती हैं. अवैध बिल्डिंग होने की जानकारी जब महिलाओं को हुई तो वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचीं और मामले में कार्रवाई की मांग की.

mathura
विदेशी भक्त
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 8:46 PM IST

मथुरा: धर्म की नगरी वृंदावन में कृष्ण भक्ति में लीन होने रूस से आई हुईं कुछ महिलाएं वृंदावन में फ्लैट लेकर रशियन हाउस बिल्डिंग में रह रही थीं. जब उन्हें पता चला कि यह बिल्डिंग और फ्लैट अवैध रूप से बनाए गए हैं तो उनके होश उड़ गए. बिल्डिंग का मालिक उनसे फ्लैट्स देने के बदले मोटी रकम वसूल चुका था. इस बारे में जब बिल्डिंग मालिक से बात की गई तो वह उल्टा पीड़ितों को ही डराने धमकाने लगा. इसके बाद विदेशी भक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे.

रूसी महिलाएं पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय.

दरअसल, वृंदावन में श्री वृंदावन धाम नाम से एक बिल्डिंग है, जिसमें रशियन लोग फ्लैट लेकर रहते हैं. इस कारण उस बिल्डिंग का नाम रशियन हाउस पड़ गया है. मोटी रकम देकर रूस की रहने वाली महिलाओं ने यह फ्लैट लिए थे. एमबीडीए द्वारा जब महिलाओं को पता चला कि यह बिल्डिंग और फ्लैट अवैध रूप से बनाए गए हैं तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद कुछ रशियन महिलाओं ने बिल्डिंग मालिक से इस बारे में बात कर विरोध जताया, जिस पर मालिक ने उनके फ्लैट की बिजली काट दी.

बिजली न आने से परेशान रूसी महिलाएं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचीं. डॉ. प्रियंका ने बताया कि करीब 100 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने रशियन हाउस बिल्डिंग में फ्लैट ले रखे हैं. इनमें से काफी महिलाएं रसिया की रहने वाली हैं. कुछ समय पूर्व पता चला कि जो फ्लैट और बिल्डिंग है वह अवैध रूप से बनाई गई है. इसके बाद बिल्डिंग मालिक से बात की गई, लेकिन वह धमकाने लगा. इस मामले का जब विरोध किया गया तो फ्लैट की बिजली काट दी गई. पूरे मामले की जानकारी जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को हुई तो उन्होंने जांच कराकर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है.

डॉ. प्रियंका ने बताया कि ज्यादातर महिलाएं 60 साल से अधिक हैं. इन महिलाओं से रूस में ही पैसे कैश ट्रांजेक्शन के माध्यम से ले लिए गए. बिना किसी कागजात या रजिस्ट्री के इन्हें ये फ्लैट्स मोटी रकम में दिए गए हैं.

मथुरा: धर्म की नगरी वृंदावन में कृष्ण भक्ति में लीन होने रूस से आई हुईं कुछ महिलाएं वृंदावन में फ्लैट लेकर रशियन हाउस बिल्डिंग में रह रही थीं. जब उन्हें पता चला कि यह बिल्डिंग और फ्लैट अवैध रूप से बनाए गए हैं तो उनके होश उड़ गए. बिल्डिंग का मालिक उनसे फ्लैट्स देने के बदले मोटी रकम वसूल चुका था. इस बारे में जब बिल्डिंग मालिक से बात की गई तो वह उल्टा पीड़ितों को ही डराने धमकाने लगा. इसके बाद विदेशी भक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे.

रूसी महिलाएं पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय.

दरअसल, वृंदावन में श्री वृंदावन धाम नाम से एक बिल्डिंग है, जिसमें रशियन लोग फ्लैट लेकर रहते हैं. इस कारण उस बिल्डिंग का नाम रशियन हाउस पड़ गया है. मोटी रकम देकर रूस की रहने वाली महिलाओं ने यह फ्लैट लिए थे. एमबीडीए द्वारा जब महिलाओं को पता चला कि यह बिल्डिंग और फ्लैट अवैध रूप से बनाए गए हैं तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद कुछ रशियन महिलाओं ने बिल्डिंग मालिक से इस बारे में बात कर विरोध जताया, जिस पर मालिक ने उनके फ्लैट की बिजली काट दी.

बिजली न आने से परेशान रूसी महिलाएं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचीं. डॉ. प्रियंका ने बताया कि करीब 100 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने रशियन हाउस बिल्डिंग में फ्लैट ले रखे हैं. इनमें से काफी महिलाएं रसिया की रहने वाली हैं. कुछ समय पूर्व पता चला कि जो फ्लैट और बिल्डिंग है वह अवैध रूप से बनाई गई है. इसके बाद बिल्डिंग मालिक से बात की गई, लेकिन वह धमकाने लगा. इस मामले का जब विरोध किया गया तो फ्लैट की बिजली काट दी गई. पूरे मामले की जानकारी जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को हुई तो उन्होंने जांच कराकर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है.

डॉ. प्रियंका ने बताया कि ज्यादातर महिलाएं 60 साल से अधिक हैं. इन महिलाओं से रूस में ही पैसे कैश ट्रांजेक्शन के माध्यम से ले लिए गए. बिना किसी कागजात या रजिस्ट्री के इन्हें ये फ्लैट्स मोटी रकम में दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.