मथुरा: जिले में चोरी और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. बांके बिहारी पुलिस चौकी क्षेत्र में दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए दो वृद्ध महिलाओं बंधक बना लिया. इस दौरान चांदी के आभूषण एवं नकदी सहित लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल महिलाओं को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई.
घटना वृंदावन थाना के अंतर्गत अठखंबा क्षेत्र स्थित छत्ता गली की है, जहां 75 वर्षीय प्रेमलता अग्रवाल करीब 50 वर्षों से अपने मकान में ठाकुर जी की सेवा पूजा करती हैं. उनके साथ इसी घर में 74 वर्षीय गुरु बहन मुन्नी देवी एवं एक नौकरानी रहती है, जबकि उनके बच्चे गुवाहाटी असम रहते हैं. पीड़ित वृद्धा प्रेमलता अग्रवाल ने बताया कि बुधवार रात्रि लगभग एक बजे दो नकाबपोश बदमाश नौकरानी अनु से दरवाजा खुलवाकर अंदर घुस आए. बदमाशों ने दोनों के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया, उसके बाद घर में रखे पांच किलो चांदी के बर्तन ठाकुर जी के खिलौने एवं लगभग तीन लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा दोनों घायल वृद्ध महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. पीड़ित ने बताया कि उनके घर में रहने वाली नौकरानी अनु शायद उन बदमाशों से मिली हुई थी, जिसकी सहायता से दोनों बदमाश घर में घुसे और लूटपाट कर घर से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने पूछताछ के लिए नौकरानी को भी हिरासत में ले लिया है.